---विज्ञापन---

UP News: मथुरा पहुंचे CM योगी, कहा- जल्द द्वापर युग जैसी दिखेगी कान्हा की नगरी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2017 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम और फिर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के गठन ने मथुरा में समग्र विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाया है। आज सीएम ने कहा कि यहां 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। जिस दिन […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 27, 2023 17:31
Share :
UP News, UP Nikay Chunav 2023, CM Yogi, Mathura News

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2017 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम और फिर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के गठन ने मथुरा में समग्र विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाया है। आज सीएम ने कहा कि यहां 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। जिस दिन ये योजनाएं धरातल पर उतर जाएंगी, उस दिन यहां द्वापर युग की भव्यता और दिव्यता दिखाई देगी।

ब्रज के 50 हजार युवाओं को मिलने वाला है रोजगार

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को मथुरा में सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज मैदान में नगर निगम चुनाव के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

---विज्ञापन---

इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद यूपी में 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अकेले ब्रज क्षेत्र में ही 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। सीएम ने कहा कि 32 हजार करोड़ से ब्रज में द्वापर युग जैसी भव्यता आएगी।

नए भारत के साथ यूपी को जोड़ना है

सीएम योगी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है, हमारी सरकार ने 2017 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम का गठन किया। ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन करके यहां के समग्र विकास को आगे बढ़ाया। आज भारत बदल चुका है, तो हम भी हो रहे इस बदलाव में मौन नहीं रह सकते।

इन्फ्रास्ट्रक्चर के बड़े प्रोजेक्ट, एयरपोर्ट, आईआईटी, एम्स जैसे निर्माण निश्चित समय में पूरे होते हैं। विरासत का सम्मान होता है। काशी, अयोध्या, केदारनाथ, महाकाल का पुनरुद्धार होता है। इस नए भारत के सामर्थ के साथ हमें यूपी के सामर्थ को जोड़ना है।

पूर्व सरकारों पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बिना भेदभाव पूरे प्रदेश में विकास किया है। 38 हजार से ज्यादा परिवारों को आवास की सुविधा दी गई है। 20 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर को स्वनिधि योजना का लाभ मिला है।

इस दौरान सीएम ने पूर्व की सरकारों पर निशाना भी साधा। कहा कि पहले गरीबों को उजाड़ा जाता था, व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। आज गरीब को मकान और स्वनिधि का लाभ दिया जा रहा है।

मथुरा की पवित्रता से खिलवाड़ की अनुमति नहीं

सीएम योगी ने कहा कि जवाहरबाग कभी गुंडागर्दी का अड्डा बना हुआ था। आज स्थिति आप सबके सामने है। पहले कोसी कलां में दंगा होता था। आज यहां पेप्सिको का प्लांट लग चुका है। जिस मथुरा-वृंदावन में कभी मांस-मदिरा की बिक्री होती थी, हमने उस पर पूरी तरह से रोक लगा दी। यहां की पवित्रता के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा सकती।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Apr 27, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें