UP New Helmet Rule: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। अब राज्य में हेलमेट को लेकर नया नियम लागू किया गया है। उत्तर प्रदेश में अब 4 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए हेलमेट जरूरी हो गया है। बाइक पर पीछे बैठने वाले बच्चों को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा, अगर उनकी उम्र 4 साल से ज्यादा है।
#SATURDAY #सलाह– #हेलमेट न लगाने पर पुलिस द्वारा चालान करना आपको अर्थदंड देना नहीं है बल्कि सड़क हादसों के दौरान आपके सिर में चोट लगने से बचाना है, किसी दूसरे की नहीं अपनी #सुरक्षा के लिए दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है #सतर्क रहें ,#सुरक्षित रहें।@Uppolice pic.twitter.com/4TFAX8XlAN
---विज्ञापन---— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) February 8, 2025
जल्द चलाया जाएगा अभियान
इसको लेकर सभी जिलों के पुलिस और RTO की तरफ से जल्द ही संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। राज्य में 4 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को बाइक पर सवारी करते हुए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। पीछे बैठने वाले बच्चे से लेकर बड़े तक, अगर हेलमेट नहीं पहने होंगे तो चालान होगा। राज्य सरकार द्वारा बताया गया है कि सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार ही सबसे ज्यादा हताहत हो रहे हैं।