UP Municipal Elections Live Updates: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के तहत आज 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बने बूथ पर अपना वोट डाला। यूपी निकाय चुनाव के हर बड़े-छोटे अपडेट के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
UP Municipal Elections Live Updates….
- उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। आज पहले चरण का चुनाव हो रहा है। सुरक्षित और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए फोर्स को तैनात किया गया है। जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
प्रदेश के इन जिलों में 11 बजे तक का मतदान
- प्रतापगढ़ जिले में 19.73 प्रतिशत, उन्नाव में 27.15 प्रतिशत, शामली में 27.5 प्रतिशत, जौनपुर में 18.90 प्रतिशत, सहारनपुर में 28.02 प्रतिशत, मैनपुरी में 24.06 प्रतिशत, कुशीनगर में 23.54 प्रतिशत, बहराइच में 22.87 प्रतिशत, वाराणसी में 13.4 प्रतिशत, झांसी में 17.90 प्रतिशत हो चुका है।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में नगर पालिका चुनाव के तहत अपना मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं लखनऊ के सभी मतदाताओं से नगरपालिका चुनाव 2023 के लिए वोट डालने की अपील करता हूं।
#WATCH | Lucknow, UP: I appeal to all the voters of Lucknow to cast their votes for the UP Municipal Elections 2023: Raksha Mantri Rajnath Singh after casting vote for UP Municipal Elections 2023 pic.twitter.com/qnZnasLQW7
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
- बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव का यह पहला चरण है। हमारी पार्टी (बसपा) अन्य दलों के समर्थन के बिना यह चुनाव लड़ रही है। मुझे उम्मीद है कि हमें लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। मैं सभी नागरिकों से वोट डालने की अपील करता हूं।
#WATCH | Lucknow, UP: This is the first phase of the municipal elections in UP. Our party is fighting this election without the support of other parties. I hope we will get a positive response. I appeal to all citizens to go & cast their vote: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/eHSKXeY3oI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
- उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव के लिए बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के वार्ड नंबर-267 स्थित शेरवुड एकेडमी में वोट डाला।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP leader Sudhanshu Trivedi casts his vote at Sherwood Academy in ward number-267 of Lucknow for the civic elections. pic.twitter.com/ZKSIB0Gy8n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
इन जिलों में आज डाले जा रहे हैं वोट
यूपी निकाय चुनाव के लिए जिन जिलों में वोटिंग जारी है, उनमें सहारनपुर मंडल के शामली मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, झांसी मंडल में झांसी जालौन और ललितपुर, आगरा मंडल में फिरोजाबाद आगरा मथुरा और मैनपुरी, मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद अमरोहा बिजनौर रामपुर और संभल शामिल हैं।
लखनऊ मंडल में उन्नाव हरदोई लखनऊ रायबरेली सीतापुर और लखीमपुर खीरी, प्रयागराज मंडल में प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर और प्रतापगढ़, देवीपाटन मंडल के गोंडा बहराइच बलरामपुर और श्रावस्ती, गोरखपुर मंडल के देवरिया गोरखपुर महाराजगंज और कुशीनगर के अलावा वाराणसी मंडल के चंदौली गाजीपुर वाराणसी और जौनपुर में भी वोट डाले जा रहे हैं।
फर्स्ट फेज में 10 मेयर और 800 से ज्यादा पार्षदों के लिए चुनाव
निकाय चुनाव के फर्स्ट फेज में 10 नगर निगमों के मेयर और 820 पार्षदों के चुनाव होंगे। वहीं, कुल 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और 2,740 नगर पालिका सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं। नगर पंचायतों की बात करें तो कुल 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3645 नगर पालिका सदस्यों के लिए वोटिंग जारी है।
इस बार मेयर और पार्षदों के चुनाव के लिए EVM से वोटिंग कराई जा रही है, जबकि पालिका और पंचायतों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग कराई जा रही है। बता दें कि दूसरे चरण के तहत 11 मई को वोटिंग कराई जाएगी।
दूसरे फेज में इन मंडल के इन जिलों में होगी वोटिंग
- मेरठ मंडल के मेरठ, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर।
- अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा।
- कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और औरैया।
- बरेली मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत।
- चित्रकूट मंडल में महोबा, बांदा, हमीरपुर और चित्रकूट।
- अयोध्या मंडल में अमेठी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अयोध्या और सुल्तानपुर।
- बस्ती मंडल के संत कबीर नगर सिद्धार्थनगर और बस्ती।