---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

डॉक्टर पर भड़के मंत्री ने दिए ट्रांसफर के ऑर्डर, सीएमओ से बोले- ‘जंगल में भेज दो’

यूपी सरकार में राज्यमंत्री संजीव गौंड एक सोनभद्र में एक डॉक्टर पर भड़क गए। डॉक्टर के स्वागत करने नहीं पहुंचने पर मंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि इनका मरीजों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार होगा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 17, 2025 07:57
UP minister doctor controversy
Sanjeev Gond

यूपी की योगी सरकार में मंत्री संजीव गौंड डिबुलगंज संयुक्त हॉस्पिटल में एक डॉक्टर पर भड़क गए। मंत्री महोदय के हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर उनके स्वागत में नहीं पहुंचे। इसके बाद मंत्री भड़क गए और सीएमओ से बात करके प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं मिलने और देर से पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमओ से कहा कि जब डॉक्टर का ऐसा व्यवहार मेरे साथ है तो मरीजों के साथ कैसा होगा?

राज्यमंत्री संजीव गौंड हॉस्पिटल का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान हॉस्पिटल के सीएमएस उनका स्वागत करने नहीं पहुंचे। इस पर मंत्री भड़क गए। उन्होंने सबके सामने ही सीएमएस डॉ. रवि प्रताप सिंह को फटकार लगाई। राज्यमंत्री ने अपनी विधानसभा क्षेत्र ओबरा से सीएमएस को हटाने का निर्देश दे दिया। इसके अलावा गोंड ने डॉक्टर के मास्क लगाने पर भी सवाल खड़े किए। डॉक्टर ने उनसे माफी भी मांगी लेकिन बताया कि वो दिव्यांग हैं और वे मरीज देखने में व्यस्त रह गए। मंत्री जी कहां सुनने वाले थे?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘तू उसके साथ भाग जा’…, अनिता को किसने भागने पर किया मजबूर? ‘सास’ का कबूलनामा

पहले अधिशासी अधिकारी पर भड़के

बता दें कि इससे पहले गोंड सोनभद्र जिले की अनपरा नगर पंचायत के कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी पर भड़क गए थे क्योंकि उन्होंने उनका स्वागत नहीं किया। इसके बाद मंत्री जी ने कार्यक्रम छोड़कर जाने का ऐलान कर दिया। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष के मान मन्नौवल के बाद किसी तरह वे कार्यक्रम के लिए माने।

---विज्ञापन---

विपक्ष ने साधा निशाना

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मंत्रीजी अब विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। सपा ने कहा कि सरकार में मंत्री ऐसे हैं कि वे अपने स्वागत को उन चीजों से ज्यादा प्राथमिकता देते हैं जो वास्तव में महत्वपूर्ण हैं। एक डॉक्टर का जंगल में तबादला करने की मांग करना क्योंकि वे आपका स्वागत नहीं करते। यह चिंता का विषय है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यूपी सरकार के मंत्री लोगों के स्वास्थ्य से ज्यादा प्रोटोकॉल की परवाह कर रहे हैं। ऐसे मंत्री को ही बर्खास्त कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों वापस लौटे अलीगढ़ के सास-दामाद? अनिता ने खुद किया बड़ा खुलासा

First published on: Apr 17, 2025 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें