Meerut ‘Missing’ Python Poster Viral: उत्तर प्रदेश के मेरठ के अलग-अलग स्थानों पर लगे एक ‘गुमशुदा’ पोस्टर ने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी है। ये ‘गुमशुदा’ पोस्टर एक अजगर की खोज के लिए लगाया गया है, जिसे पिछले दिनों में कई बार क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर देखा गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।
मेरठ में लगे गुमशुदा ‘अजगर’ के पोस्टर, लम्बाई 30 फीट, रंग गेहूँआ…सूचना देने वाले को 1100 रुपये इनाम की घोषणा, https://t.co/tjOcH5KZ3R
---विज्ञापन---— Desh Duniya Today (@PundirRf) February 15, 2025
जानकारी देने के बाद भी वन विभाग की टीम अब तक इस अजगर को पकड़ नहीं पाई है। ऐसे में विभाग से नाराज लोगों ने शहर में कई जगह अजगर के ‘गुमशुदा’ होने के पोस्टर लगवा दिए। इस पोस्टर में बताया गया है कि अजगर के बारे में बताने वालों को 1100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
अजगर ‘गुमशुदा’ का पोस्टर
यह मामला मेरठ जिले के जागृति विहार का है। इस ‘गुमशुदा’ पोस्टर में बताया गया है कि अजगर की लंबाई 30 फीट है और उसका रंग गेरुआ और चित्तीदार है। जागृति विहार सेक्टर 2 बिजली घर के नाले के पास इसे आखिरी बार देखा गया। इसके साथ बताया गया कि अजगर की सूचना देने वाले व्यक्ति को 1100 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, साथ ही कहा कि विभाग ने इस मामले पर समय रहते कार्रवाई नहीं की। लोगों ने कहा कि इलाके में 5 से 6 दिन पहले दो अजगर दिखाई दिए थे। इनमें से एक छोटा और एक बड़ा अजगर था। वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन विभाग की टीम मौके पर काफी देर से पहुंची। तब तक बड़ा अजगर वहां से गायब हो चुका था।
यह भी पढ़ें: UP: सांसें अटकीं, दिल की धड़कन पड़ी धीमी…फंदे से झूलने वाले युवक की पुलिस ने इस तरह बचा ली जान
वहीं, इस पर वन विभाग की तरफ से कहा गया कि अब तक दो छोटे अजगरों को रेस्क्यू किया जा चुका है। लेकिन अभी तक बड़े अजगर के होने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसकी वजह से उसे रेस्क्यू नहीं किया जा सका।