UP-Bihar Weather: देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिसका सीधा असर उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में जाती हुई ठंड वापस आ गई है। इन दोनों राज्यों में मौसम का मिजाज 180 डिग्री तक बदल गया है। इसके अलावा, सर्द हवाओं के साथ राज्यों का तापमान भी नीचे गिरा हुआ है। इसी बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (05 मार्च 2025 ) Weather Forecast for next 2 days (05 March 2025 )@officecmbihar@BiharDMD@BsdmaBihar@WRD_bihar@BiharPlanning@bihar_police@PIB_patna@IPRD_Bihar@airnews_patna@AIRpatna#Bihar #Weather #Forecast #Temp #wind #BMSK pic.twitter.com/v7QZvXEtqu
---विज्ञापन---— Bihar Mausam Sewa Kendra (@BiharMausam) March 5, 2025
उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि गुरुवार को राज्य में हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। वहीं, राज्य का तापमान 12.5 से लेकर 25.9 डिग्री के बीच रहेगा। इसके अलावा प्रदेश में 6, 7, 8 और 9 मार्च को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। विभाग ने बताया कि तेज हवाओं के साथ राज्य में सुबह और शाम के समय हल्की-हल्की ठंड बढ़ सकती है। राज्य में 11 मार्च तक मौसम में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं होगा।
बिहार में ठंड की वापसी
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में गुरुवार से लेकर अगले 2 दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे होगी। इस दौरान मौसम विभाग ने राज्य के नाविकों को खास तौर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक राज्य का तापमान 12 से 30 डिग्री के बीच रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार में एक-दो जगहों पर 8 और 9 मार्च को आंशिक बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। जिसके साथ ही बिहार में ठंड की वापसी हुई है।