---विज्ञापन---

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के दफ्तर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अफसरों से लम्बी चर्चा

लखनऊ: प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को एक बार फिर गोमतीनगर के किसान बाजार स्थित राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ मिशन के कार्यों को संचालित कर रही एजेंसियों और कार्यों की प्रगति पर लम्बी चर्चा की। स्वतंत्र देव सिंह ने अलग-अलग कार्यों की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 8, 2023 19:25
Share :
Swatantra Dev Singh
Swatantra Dev Singh

लखनऊ: प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को एक बार फिर गोमतीनगर के किसान बाजार स्थित राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ मिशन के कार्यों को संचालित कर रही एजेंसियों और कार्यों की प्रगति पर लम्बी चर्चा की। स्वतंत्र देव सिंह ने अलग-अलग कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे नोडल अफसरों से एक-एक करके बातचीत की। एजेंसियों और उनके प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

कई विषयों पर अधिकारियों से विचार विमर्श

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय में लगभग साढ़े 3 घंटे बिताने के दौरान जल शक्ति मंत्री ने एजेंसियों के कार्य आवंटन को लेकर भी अधिकारियों से लम्बी पूछताछ की। उन्होंने एजेंसियों के संचालकों के नाम, मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज करने और समय-समय पर कार्य प्रगति को लेकर उनसे बातचीत करते रहने के भी निर्देश दिये। जल शक्ति मंत्री ने जागरुकता, सहायक एजेंसियों, थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन (TPI), प्रशिक्षण कार्य कर रही एजेंसियों, ISA और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े कार्यों और एजेंसियों का पूरा ब्योरा भी लिया।

---विज्ञापन---

दूसरी बार मिशन के दफ्तर में पहुंचे मंत्री

इस दौरान उनके साथ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लगातार राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यालय पहुंचकर कार्यों की पड़ताल करने के साथ ही एजेसिंयों और उनकी कार्यप्रणाली की निगरानी भी कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों में जल शक्ति मंत्री दूसरी बार शुक्रवार को मिशन के दफ्तर पहुंचे और कार्यों की समीक्षा की।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 08, 2023 07:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें