Hamirpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां, महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस हादसे में महिला समेत 2 की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक से मिनी टूरिस्ट बस टकराई
यह पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई। बता दें, टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, 6 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है। इस घटना की जानकारी आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी।
3 लोगों की हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य जारी किया। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है और 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान की जा रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कासगंज में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, शादी कार्यक्रम में डीजे पर डांस करते वक्त हुई वारदात