उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से X पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। इसके साथ ही सीएम योगी ने महंगाई भत्ते को 53% को बढाकर 55% किए जाने की घोषणा की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। करीब 2 लाख पेंशनभोगियों को भी महंगाई राहत (डीआर) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा।
राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का निर्णय लिया गया है।
---विज्ञापन---इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 9, 2025
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों रखे गए थे, जिनमें से 13 को मंजूरी दे दी गई। इसमें पीआरडी (PRD) जवानों के दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला भी शामिल था, जिससे प्रदेश के 34,000 से अधिक जवानों को लाभ मिलने की बात कही गई। अब PRD जवानों का भत्ता ₹395 से बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया गया है। अधिकारियों का मानना है इससे जवानों का मनोबल भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : गांवों में सफाई को लेकर अथॉरिटी की बड़ी पहल, हाईटेक मशीनों से होगा ये काम
इससे पहले असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा की थी। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 2 प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ते की घोषणा की है। यह 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा।
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी 5वें वेतन आयोग के असंशोधित वेतनमान के तहत अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 12 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी किया था।