---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाया DA; कबसे मिलेगा लाभ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 लाख कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 53% से बढ़ाकर 55% करने की घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 9, 2025 20:39

उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से X पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। इसके साथ ही सीएम योगी ने महंगाई भत्ते को 53% को बढाकर 55% किए जाने की घोषणा की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। करीब 2 लाख पेंशनभोगियों को भी महंगाई राहत (डीआर) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 15 प्रस्तावों रखे गए थे, जिनमें से 13 को मंजूरी दे दी गई। इसमें पीआरडी (PRD) जवानों के दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला भी शामिल था, जिससे प्रदेश के 34,000 से अधिक जवानों को लाभ मिलने की बात कही गई। अब PRD जवानों का भत्ता ₹395 से बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया गया है। अधिकारियों का मानना है इससे जवानों का मनोबल भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : गांवों में सफाई को लेकर अथॉरिटी की बड़ी पहल, हाईटेक मशीनों से होगा ये काम

इससे पहले असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा की थी। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 2 प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ते की घोषणा की है। यह 1 जनवरी, 2025 से लागू होगा।

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी 5वें वेतन आयोग के असंशोधित वेतनमान के तहत अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 12 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी किया था।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 09, 2025 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें