UP Chief Minister Yogi Adityanath Major Decision: आज विश्वकर्मा डे है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर संबोधन दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि पैमाइश, विरासत, उत्तराधिकार/ नामांतरण आदि प्रकरणों का नियत समय में ही निस्तारण किया जाए। राजस्व मामलों से संबंधित सभी कर्मचारियों की हर स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बेहद ही सख्त लहजे में कहा कि इज आफ डूइंग बिजनेस के मामले में बैरियर बनने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत कार्यमुक्त किया जाए।
डिजिटल इंडिया की तारीफों के पुल बांधे
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से आज जो परिवर्तन देश के अंदर देखने को मिला है और भ्रष्टाचार पर जिस तरह से प्रहार हुआ है, वह सर्वविदित है कि अपने नागरिकों के प्रति सरकार की संवेदना किस रूप में होनी चाहिए। ‘इज आफ लिविंग’ कार्यक्रम के तहत बिना भेदभाव के गरीबों को मकान मिलना, रसोई गैस कनेक्शन मिलना, बिना भेदभाव के गरीबों को शौचालय मुहैया कराने जैसे कार्यक्रम गरीब कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाने हेतु कार्य करता है। एक विकसित भारत के रूप में, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है, वह अभूतपूर्व है।
<
पैमाइश, वरासत, उत्तराधिकार/नामान्तरण आदि प्रकरणों का नियत समय में निस्तारण किया जाए। राजस्व मामलों से संबंधित सभी कर्मचारियों की हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/MW2DPUq8ZG
---विज्ञापन---— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 17, 2023
>
निवेश को लेकर अपने विचार व्यक्त किए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में निवेश को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनपदों में निवेश रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम है। इसलिए निवेश छोटा हो या बड़ा, उसको लेकर आ रही परेशानियों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी जन्मदिन है। इस अवसर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कहा कि यह एक सुंदर संयोग है कि सृष्टि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन एक ही दिन पर है। दोनों ही सृजन के प्रणेता हैं। दोनों ही नवनिर्माण के संवाहक हैं। प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का सपना अब यथार्थ में धरातल पर पूर्ण होने की ओर अग्रसर है।