UP By election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर आज एक ही चरण में वोटिंग हो रही है। वहीं झारखंड में भी दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसकेे अलावा चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है। इन सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे वोट डाले जाएंगे।
बता दें कि विधानसभा की अधिकांश सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और निधन के कारण वोटिंग हो रही है। वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा विधायक के जेल जाने से उपचुनाव हो रहे हैं। जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन से खाली हुई थी। लोकसभा चुनाव के सिर्फ दो महीने के बाद अगस्त 2024 में उनका देहांत हो गया था। पार्टी ने उनके बेटे रविंद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है।
वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे।
परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बँटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर… pic.twitter.com/muqlzJ7Zsu
---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
यूपी उपुचनाव पर देश की नजरें
यूपी उपचुनाव को लेकर पूरे देश की नजरें टिकी हैं। लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की सीटें कम होने के बाद यह योगी सरकार की पहली बड़ी परीक्षा है। सीएम योग ने चुनाव से पहले आगरा में बंटेंगे तो कटेंगे नारे के जरिए हिंदू वोटों के धु्रवीकरण की कोशिश की है। उनका यह नारा हरियाणा में बीजेपी के लिए लाभदायक साबित हुआ। वहीं अब महाराष्ट्र और झारखंड में इसको लेकर कई प्रयोग हुए। यहां मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Phase 2 Voting Live Updates: बूथों के बाहर वोटरों की लंबी लाइनें, हेमंत सोरेन सरकार बदलने का दावा
इन सीटों पर उपचुनाव
यूपी में करहल, सीसामऊए कटेहरी, कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, मझवां सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। जबकि पंजाब में गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में वोटिंग हो रही है। वहीं केरल की पलक्कड़ और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर भी वोटिंग हो रही है।