Bulandshahr News (शाहनवाज चौधरी): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की शिवानी और सागर ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली। अब ऑनर किलिंग की आशंका के चलते दोनों ने एडवांस में ही वीडियो जारी कर बताया कि लड़की के परिवार वाले उन्हें ढूंढ रहे हैं। हम हाईकोर्ट जा रहे हैं। इस बीच अगर हमें कुछ होता है या हम आत्महत्या कर लेते हैं, तो उसके जिम्मेदार लड़की के परिवार वाले और पुलिस होगी। बता दें, इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों अपनी आपबीती सुना रहे हैं। ये वीडियो खुर्जा का है और नवविवाहित जोड़े ने इस पूरे मामले का खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
UP के बुलंदशहर की शिवानी व सागर ने घर से भागकर लव मैरिज कर लिया। अब ऑनर किलिंग की आशंका हैं तो एडवांस में ही वीडियो जारी करके बता दिया की लड़की के परिवार के लोग हमें ढूंढ रहे हैं…हम हाईकोर्ट जा रहे है….इस बीच अगर हमें कुछ होता है या हम आत्महत्या कर लेते है तो उसके जिम्मेदार… pic.twitter.com/UUoooDYjw8
---विज्ञापन---— TRUE STORY (@TrueStoryUP) February 18, 2025
नवविवाहित का परिवार और पुलिस पर आरोप
इस मामले में दोनों ने वीडियो में बताया कि खुर्जा पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। वीडियो में युवती खुर्जा पुलिस और अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगा रही है। इसके अलावा भविष्य में होने वाली अनहोनी का जिम्मेदार भी युवती ने अपने परिवार और पुलिस को बताया है।
ये भी पढ़ें- Video: Uttar Pradesh की ‘शहजादी’ को दुबई में फांसी की सजा, आखिरी कॉल पर क्या बोली?