---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सावधान! जानलेवा न बन जाए पनीर, 181 बारातियों की हालत बिगड़ी, 21 भर्ती

Bulandshahr Fake Paneer: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शादी समारोह में पनीर की सब्जी का खाने से बारातियों की हालत बिगड़ गई।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 4, 2025 13:28
Bulandshahr Fake paneer
Bulandshahr Fake paneer

Bulandshahr Fake Paneer (शाहनवाज चौधरी): यूपी के बुलंदशहर में शादी समारोह में मिलावटी पनीर की सब्जी का सेवन करने से 181 बारातियों की हालत बिगड़ गई। बस्ती में स्वास्थ्य विभाग की टीम हेल्थ कैंप लगाकर फूड पॉइजनिंग का शिकार बारातियों की जांच कर रही है। 21 बाराती अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं। सीएमओ खुद गांव में कैंप में गए हुए हैं। चार मरीजों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।

बता दें, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव रामगढ़ी पास के गांव चांसी रसूलपुर बारात गई थी। बारात में बारातियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ डिनर किया और बारात दुल्हन को लेकर रात में ही लौट आई। बारात के लौटते ही बारातियों की तबीयत बिगड़ने लगी। सबको उल्टियां शुरू हो गईं। पेट खराब की शिकायत भी लोगों ने की। कुल मिलाकर 181 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं।

---विज्ञापन---

एक-एक कर लगातार लोगों के बीमार पड़ने से गांव वालों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार लोगों को जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उनका उपचार कर ज्यादातर लोगों को छुट्टी दे दी गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भी सूचना दी। आला अफसरों के निर्देश पर गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर बारातियों की जांच कराई गई।

मरीजों की जांच की जा रही है

बुलंदशहर सीएमओ अंजू अग्रवाल ने बताया कि विभाग के 18 डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट और नर्स की मदद से 181 मरीजों की जांच कराई गई है। 21 लोग अभी भी एडमिट हैं, 4 मरीजों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

मिलावटी पनीर बताया जा रहा कारण

बारात में पनीर के कई व्यंजन थे, जिनको बारातियों ने खाया था। बताया जा रहा है कि पनीर मिलावटी था। फूड सेफ्टी विभाग की ओर से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जो बड़े आयोजनों में खाद्य सामग्री की जांच करती है।

शादी बारात में आते हैं मिलावटी पनीर मसाले

फूड सेफ्टी विभाग की टीम अब तक बुलंदशहर में कई रेड कर चुकी है, जिनमें मिलावटी पनीर मसालों के उत्पादन और सप्लाई का खुलासा किया जा चुका है। बुलंदशहर में बड़े स्तर पर मिलावटी पनीर और मसाले तैयार किए जाते हैं। इस जानलेवा पनीर की खेप को शादी, होटल-रेस्टोरेंट में सप्लाई किया जाता है। इस शादी में भी मिलावटी पनीर की सप्लाई की गई। इसके सेवन से बड़ी संख्या में बाराती फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।

फूड सेफ्टी टीम ने क्या बताया

जिला फूड सेफ्टी अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि फूड पॉइजनिंग की शिकायत पर फूड सेफ्टी टीम को भेजा गया है। फिलहाल, जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Speech: ‘डबल इंजन सरकार में टकराने लगे हैं इंजन’; लोकसभा में अखिलेश यादव का कटाक्ष

First published on: Feb 04, 2025 01:26 PM

संबंधित खबरें