Acid Attack On Woman In Bulandshahr (शाहनवाज चौधरी): यूपी के बुलंदशहर में दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक महिला पर एसिड अटैक की वारदात सामने आई है। एसिड से महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। एसिड फेंकने की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने एसिड अटैक के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह वारदात बुलंदशहर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर में दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे की है। जहां गांव के पास हाईवे पर महिला बुलंदशहर जाने के लिए किसी वाहन के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान बाइक पर एक युवक आता है और बाइक की गति कम कर महिला के चेहरे पर एसिड फेंककर तेजी से भाग जाता है। एसिड गिरते ही महिला चिल्लाने लगती है और आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक महिला का पति विदेश में नौकरी करता है।
#बुलंदशहर में बाइक सवार युवक ने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसिड अटैक का कारण अवैध सम्बन्ध बताए गए हैं। pic.twitter.com/63jE0UURsp
— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) January 18, 2025
---विज्ञापन---
एसिड अटैक की वजह आई सामने
एसपी सिटी शंकर प्रसाद के मुताबिक, महिला का अपनी बुआ के लड़के से अवैध संबंध था, फिर महिला किसी अन्य युवक से मेलजोल करने लगी। इससे खफा बुआ के लड़के ने महिला के देवर और बहनोई के साथ मिलकर एसिड अटैक की योजना बनाई और वारदात को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। इस हादसे के बाद आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने तीनों को खोज निकाला।
आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी शंकर प्रसाद के मुताबिक, एसिड अटैक के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की गई। एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। योजना में और कौन-कौन शामिल थे, इनका भी पता लगाया जा रहा है। एसिड कहां से लाया गया, इसकी पड़ताल भी जारी है। वहीं, पीड़ित महिला को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। फिलहाल, महिला की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर जेल में बंद कैदी ने बनाई REEL, वायरल होने के बाद FIR दर्ज; जानें मामला