---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

एक शव को लेकर दो जिलों की पुलिस भिड़ी, बुलंदशहर और हापुड़ के बॉर्डर पर शर्मनाक घटना

Bulandshahar News: बुलंदशहर के गुलावठी शहर में महाशिवरात्रि की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। इसके बाद सीमा विवाद को लेकर गुलावठी की कोतवाल सुनीता मलिक और कपूरपुर थाने के कोतवाल अभिषेक शर्मा के बीच बहस हुई, जिसका वीडियो सामने आया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 26, 2025 16:51
Bulandshahar News
Bulandshahar News

Bulandshahar News (शाहनवाज चौधरी): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गुलावठी शहर में महाशिवरात्रि की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद सीमा विवाद को लेकर गुलावठी की कोतवाल और कपूरपुर थाने के कोतवाल के बीच बहस हुई, जिसका वीडियो सामने आया है। यह शर्मनाक घटना हापुड़ और बुलंदशहर जनपद की सीमा के बीच हुई। हालात ऐसे बन गए कि दोनों जिलों की पुलिस सीमा निर्धारण के लिए अपने-अपने जिले की राजस्व टीम को बुलाने पर अड़ गई। हालांकि मानवीय आधार पर बुलंदशहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करा दिया।

वीडियो में सार्वजनिक रूप से बहस

इस मामले की जानकारी मिलते ही गुलावठी के चेयरमैन शैलेश तेवतिया भी मौके पर पहुंचे। कपूरपुर थाने के कोतवाल से उनकी भी काफी देर बहस हुई, लेकिन मामला वहीं अटका रहा। आखिर में गुलावठी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। धौलाना रोड पर करीब 40 साल के युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान और सूजन देखी गई। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के गांवों से आए लोगों ने भी मृतक को नहीं पहचाना है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को फेंका गया हो।

---विज्ञापन---

हापुड़ पुलिस का दिल छोटा, बुलंदशहर का बड़ा

जिस समय सीमा विवाद में खाकी उलझी हुई थी, उस समय गुलावठी पुलिस ने यह तय किया कि भले ही सीमा क्षेत्र जिस भी जिले का क्यों न हो, लेकिन इंसानियत नहीं मरनी चाहिए। इसलिए गुलावठी पुलिस ने तय किया कि शव का पंचनामा बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ही करेगी। पंचनामा की कार्रवाई के बाद राजस्व टीम को सीमा निर्धारण के लिए बुलाया जाएगा और जिस भी जिले के अंतर्गत घटना स्थल आएगा, उस जिले के कप्तान को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी, ताकि आगे सीमा विवाद को लेकर सड़क पर खाकी का नाटक न हो।

गुलावठी थाना अध्यक्ष सुनीता मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और राजस्व टीम को बुलाकर घटना स्थल का सीमा निर्धारण कराया जाएगा। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि अज्ञात शव हापुड़ के थाना कपूरपुर की सीमा में था। गुलावठी पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें-  Yamuna Expressway Update: नई फिल्म सिटी को सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए बनेंगे 2 इंटरचेंज; जानें पूरी डिटेल

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 26, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें