Basti Crime News (वसीम अहमद): यूपी के बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। हनुमानगंज के रहने वाले नीतीश जायसवाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि जब वह सोमवार को ब्रह्मभोज के लिए सामान लेकर लौट रहे थे, तब रास्ते में शिव मंदिर के पास कुछ लोगों ने महाकुंभ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
जब नीतीश ने इसका विरोध किया, तो एक समुदाय के दो युवकों और उनके साथ के 10 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया और उनका गला भी दबाया। किसी तरह नीतीश की जान बची।
विश्व हिंदू महासंघ ने की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। करण में सीओ रुधौली पुलिस ने चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी को प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: ‘राष्ट्रीय खेलों से पूरे देश में गया अहम संदेश, PM भी कर चुके हैं सराहना’- CM पुष्कर सिंह धामी