---विज्ञापन---

UP विधानसभा सेशन के नियमों में बड़ा बदलाव, विधायकों को माननी होगी कुछ शर्तें, एक का मोबाइल फोन से कनेक्शन

UP Assembly Monsoon Session 2023: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार सेशन के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। सदस्यों को मोबाइल फोन तक ले जाने तक की अनुमति नहीं दी गई है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 27, 2023 21:53
Share :
UP Assembly Monsoon Session 2023

UP Assembly Monsoon Session 2023 (अशोक तिवारी): उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार विधानसभा में कई नए नियम लागू होंगे, जिसे सभी सदस्यों को पालन करना अनिवार्य होगा। 66 साल बाद योगी सरकार में ये नए नियम लागू हो रहे हैं। इसके तहत सदस्यों को झंडा बैनर पोस्टर सदन में लाने की अनुमति नहीं होगी। इतना ही नहीं नए नियम के तहत सदस्यों को सदन के अंदर मोबाइल ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान नई रुल बुक को मंजूरी मिली थी।

66 साल बाद लागू होंगे नए नियम

यूपी विधानसभा में इस नए नियम को 66 साल बाद लागू किया जा रहा है। इस नए नियम के तहत कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है। कल यानी मंगलवार, 28 नवंबर से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा सत्र के दौरान सदस्य बैनर-झंडे नहीं ले जा सकेंगे। सदस्यों को मोबाइल फोन को भी ले जाने पर बैन लगाया गया है।

---विज्ञापन---

घर बैठे कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे सदस्य

कल से नई नियमावली से ही सदन की कार्यवाही संचालित होगी। नए नियम की सबसे खास बात ये है कि यह सदस्यों को अपने घर से ही कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत देती है। यानी अब, विधायक, मंत्री अपने घर से ही ऑनलाइन सत्र के कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे और अपनी मांगों को सदन में उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः क्या हुआ तेरा वादा? यूपी कांग्रेस की 130 सदस्यीय कमेटी में सिर्फ 3 महिलाएं

---विज्ञापन---

विपक्षी दलों ने मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति देने की मांग की

इस नए नियमों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि साइलेंट मोड की शर्त के साथ मोबाइल की अनुमति मिलनी चाहिए। या फिर अटेंडेंट उपलब्ध करवाया जाए।

सदन की करवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की भी बैठक की गई है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Nov 27, 2023 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें