UP Assembly Monsoon Session 2023 (अशोक तिवारी): उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार विधानसभा में कई नए नियम लागू होंगे, जिसे सभी सदस्यों को पालन करना अनिवार्य होगा। 66 साल बाद योगी सरकार में ये नए नियम लागू हो रहे हैं। इसके तहत सदस्यों को झंडा बैनर पोस्टर सदन में लाने की अनुमति नहीं होगी। इतना ही नहीं नए नियम के तहत सदस्यों को सदन के अंदर मोबाइल ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान नई रुल बुक को मंजूरी मिली थी।
66 साल बाद लागू होंगे नए नियम
यूपी विधानसभा में इस नए नियम को 66 साल बाद लागू किया जा रहा है। इस नए नियम के तहत कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है। कल यानी मंगलवार, 28 नवंबर से शुरू हो रहे यूपी विधानसभा सत्र के दौरान सदस्य बैनर-झंडे नहीं ले जा सकेंगे। सदस्यों को मोबाइल फोन को भी ले जाने पर बैन लगाया गया है।
घर बैठे कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे सदस्य
कल से नई नियमावली से ही सदन की कार्यवाही संचालित होगी। नए नियम की सबसे खास बात ये है कि यह सदस्यों को अपने घर से ही कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत देती है। यानी अब, विधायक, मंत्री अपने घर से ही ऑनलाइन सत्र के कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे और अपनी मांगों को सदन में उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः क्या हुआ तेरा वादा? यूपी कांग्रेस की 130 सदस्यीय कमेटी में सिर्फ 3 महिलाएं
विपक्षी दलों ने मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति देने की मांग की
इस नए नियमों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि साइलेंट मोड की शर्त के साथ मोबाइल की अनुमति मिलनी चाहिए। या फिर अटेंडेंट उपलब्ध करवाया जाए।
सदन की करवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की भी बैठक की गई है।