---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP: उन्नाव में महाभारत काल का शिवलिंग खंडित, पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह

Man vandalising ‘Mahabharata-era’ Shivling: उन्नाव जिले में ये ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर महाभारत काल का है। यहां भगवान कृष्ण और अर्जुन ने विश्राम किया था। भगवान कृष्ण ने यहां शिवलिंग की पूजा-अर्चना की थी।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Jan 8, 2025 17:51

Man vandalising ‘Mahabharata-era’ Shivling: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महाभारत काल के बिल्लेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग खंडित होने का मामला सामने आया है। दरअसल, बुधवार सुबह जब लोग मंदिर में पहुंचे तो शिवलिंग क्षतिग्रस्त मिला। इससे मंदिर के आसपास रहने वाले लोग नाराज हो गए। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को शिकायत की।

कुछ देर के लिए हो गया था तनावग्रस्त माहौल

इस मामले का पता लगने के बाद कुछ देर के लिए मंदिर और उसके बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इलाके में तनाव देखकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल पहुंचा। पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। मंदिर समिति की शिकायत पर इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

---विज्ञापन---

पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते उठाया ये गलत कदम

पुलिस के अनुसार आरोपी इलाके में ही रहता है, शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह एक अन्य मंदिर पहले भी ऐसा कर चुका है। इस बार उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, जिससे वह काफी परेशान है। यही वजह है कि उसने तनाव के चलते यह गलत कदम उठाया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है।

भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन ने किया था विश्राम 

जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले में ये ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर महाभारत काल का है। बताया जाता है कि भगवान कृष्ण और अर्जुन ने यहां कुछ देर विश्राम किया था। ऐसी प्राचीन कथाएं हैं कि भगवान कृष्ण ने यहां शिवलिंग की पूजा-अर्चना की थी। इसके अलावा यहां अर्जुन ने जल स्रोत बनाने के लिए जमीन पर बाण मारा था।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: सिर पर 11 हजार रुद्राक्ष मालाएं, पूरे शरीर में भभूत भस्म… जानें कौन हैं ये हठ योगी नागा सन्यासी

First published on: Jan 08, 2025 05:51 PM

संबंधित खबरें