Unique Celebration: जब किसी के घर में कोई बच्चा पैदा होता है तो लोग जश्न मानते हैं लेकिन कभी आपने सुना है कि कोई जानवर बच्चों को जन्म दे उस जानवर के बच्चे के जन्मोत्सव को भी धूमधाम से मनाया जाए और जिस प्रकार से ह्यूमन चाइल्ड की रीति रिवाज के साथ छठी मनाई जाती है। उसी प्रकार से जानवर के बच्चे की भी छठी मनाई जाए जी हां एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
छठी पर महिलाओं ने सोहर गीत गाए
मामला हमीरपुर के मेरापुर वार्ड नंबर 10 का है जहां पालतू डॉगी के बच्चों के जन्म के 6 दिन बाद उन बच्चों की छठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिल्कुल इंसान के बच्चों जैसे रीति रिवाज के साथ पालतू डॉगी के पिल्लों की छठी मनाई गयी। महिलाएं जिस प्रकार इंसान के बच्चों की छठी पर सोहर गीत गाती हैं, उसी तरीके से इन पिल्लो के जन्मदिन पर भी सोहर गाते हुए और ढोलक की थाप नाचते रही हैं पूरे हमीरपुर जनपद में यह खास कार्यक्रम बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े: दीया जलाओ पटाखे नहीं, इस अभियान से दूर होगा दिल्ली का प्रदूषण, पर्यावरण मंत्री ने की शुरुआत
कार्यक्रम में 400 लोगों को बुलाया
हमीरपुर की रहने वाली राजकाली के पास एक पालतू डॉगी है जिसका नाम उसने चटनी रखा हुआ है चटनी ने नौ पिल्लों को जन्म दिया था। जिसकी खुशी में परिवार ने जश्न मनाया और इंसान के बच्चों में जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वही कार्यक्रम राजकली ने अपने पालतू डॉगी के बच्चों के जन्म पर आयोजित किया जिस पर 400 से अधिक मेहमान उसके घर पर दावत खाने के लिए भी पहुंचे और सभी ने इस जश्न में परिवार के साथ मिलकर खुशियां बांटी।