Union Home Minister Amit Shah Visit Dehradun: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सबसे पहले आईटीबीपी (ITBP) परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आईटीबीपी के जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जब तक देश में आईटीबीपी है कि तब तक देश का एक इंच हिस्सा भी कोई नहीं ले सकता है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत आईटीबापी के जवानों को उनकी कौशलता और साहस के लिए बधाई के साथ की। उन्होंने कहा कि एक लाख आईटीबीपी के जवान देश की चीन समेत अन्य देशों की सीमाओं से सुरक्षा करते हैं। शाह ने देहरादून के आईटीबीपी कैंपस से देश की जनता को धनतेरस की बधाई दी। इसी के साथ कामना की कि आने वाले वर्ष में देश नई ऊंचाइयों को छुए।
शाह ने कहा कि आज देश इसलिए चैन से सोता है क्योंकि आप (आईटीबीपी के जवान) अपने जीवन के अनमोल समय को देश की सरहद पर बिताते हैं। आपका सम्मान देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज सैन्य बल का स्थापना दिवस है।
#WATCH | Uttarakhand: Union Home Minister Amit Shah paid tribute at the Martyrs Memorial in ITBP campus, Dehradun. pic.twitter.com/bkKTOsiCEN
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2023
रेल और हवाई यात्रा में जवानों के लिए टिकट कोटा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान अपने पूर्व में किए अरुणाचल दौरे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश की अरुणाचल सीमा पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मैंने रात्रि निवास और रात्रि भोज किया था। तब मैंने उनसे कहा था कि आप घर-परिवार से दूर रहते हैं। इस समस्या का तो मैं समाधान नहीं कर सकता हूं, लेकिन सरकार और गृहमंत्री होने के नाते मुझे कुछ करने के लिए कहें।
शाह ने बताया कि इस दौरान एक सुझाव आया था कि रेल और हवाई यात्रा में टिकट कोटा कराया जाए। इस पर आज शाह ने कहा कि रेल और हवाई यात्रा में सैन्य बलों का कोटा कर दिया गया है। अब जवान अपने परिवारों के साथ आसानी से कहीं भी आ जा सकते हैं।
#WATCH | Uttarakhand: At the 62nd Foundation Day Parade Ceremony of Indo-Tibetan Border Police, in Dehradun, Union HM Amit Shah says "Today is the foundation day of the ITBP. With the motto of bravery, determination and dedication, our ITBP warriors have been working to secure… pic.twitter.com/jEunWHYzwE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2023
अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी की शुरुआत 62 साल पहले 7 डिवीजनों के साथ हुई थी, लेकिन आज 1 लाख हिमवीरों, 60 डिवीजनों, 17 प्रशिक्षण केंद्रों, 16 सेक्टरों, 5 सीमांत और 2 कमांडो मुख्यालयों के साथ आईटीबीपी दृढ़ता के साथ उभरी है।
यहां देखें पूरा वीडियो…