---विज्ञापन---

जब तक ITBP है, तब तक देश का एक इंच हिस्सा भी कोई नहीं ले सकताः अमित शाह

Union Home Minister Amit Shah Visit Dehradun: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आईटीबीपी के जवानों का हौसला बढ़ाया। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 10, 2023 12:19
Share :
Amit Shah visit Dehradun

Union Home Minister Amit Shah Visit Dehradun: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सबसे पहले आईटीबीपी (ITBP) परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आईटीबीपी के जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जब तक देश में आईटीबीपी है कि तब तक देश का एक इंच हिस्सा भी कोई नहीं ले सकता है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत आईटीबापी के जवानों को उनकी कौशलता और साहस के लिए बधाई के साथ की। उन्होंने कहा कि एक लाख आईटीबीपी के जवान देश की चीन समेत अन्य देशों की सीमाओं से सुरक्षा करते हैं। शाह ने देहरादून के आईटीबीपी कैंपस से देश की जनता को धनतेरस की बधाई दी। इसी के साथ कामना की कि आने वाले वर्ष में देश नई ऊंचाइयों को छुए।

---विज्ञापन---

शाह ने कहा कि आज देश इसलिए चैन से सोता है क्योंकि आप (आईटीबीपी के जवान) अपने जीवन के अनमोल समय को देश की सरहद पर बिताते हैं। आपका सम्मान देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज सैन्य बल का स्थापना दिवस है।

रेल और हवाई यात्रा में जवानों के लिए टिकट कोटा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान अपने पूर्व में किए अरुणाचल दौरे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश की अरुणाचल सीमा पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मैंने रात्रि निवास और रात्रि भोज किया था। तब मैंने उनसे कहा था कि आप घर-परिवार से दूर रहते हैं। इस समस्या का तो मैं समाधान नहीं कर सकता हूं, लेकिन सरकार और गृहमंत्री होने के नाते मुझे कुछ करने के लिए कहें।

शाह ने बताया कि इस दौरान एक सुझाव आया था कि रेल और हवाई यात्रा में टिकट कोटा कराया जाए। इस पर आज शाह ने कहा कि रेल और हवाई यात्रा में सैन्य बलों का कोटा कर दिया गया है। अब जवान अपने परिवारों के साथ आसानी से कहीं भी आ जा सकते हैं।

अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी की शुरुआत 62 साल पहले 7 डिवीजनों के साथ हुई थी, लेकिन आज 1 लाख हिमवीरों, 60 डिवीजनों, 17 प्रशिक्षण केंद्रों, 16 सेक्टरों, 5 सीमांत और 2 कमांडो मुख्यालयों के साथ आईटीबीपी दृढ़ता के साथ उभरी है।

यहां देखें पूरा वीडियो…

 

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 10, 2023 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें