Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में 50 हजार रुपये के ईनामी आरोपी उस्मान चौधरी के एनकाउंटर के बाद भाजपा विधायक का ट्वीट सामने आया है। देवरिया से विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा कि कहा था न कि मिट्टी में मिला देंगे। उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया।
बता दें कि मेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़े आरोपी उस्मान चौधऱी को यूपी पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ प्रयागराज में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, उस्मान चौधऱी ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले फायरिंग की थी। हत्याकांड के बाद से पुलिस को उस्मान की तलाश थी।
Umesh Pal murder case | Uttar Pradesh BJP MLA Shalabh Mani Tripathi tweets, "Dreaded murderer Usman shot dead in an encounter with Police today." pic.twitter.com/Xi4w9WOyxw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2023
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में क्राइम ब्रांच और आरोपी विजय उर्फ उस्मान चौधरी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे क्राइम ब्रांच की टीम ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उस्मान चौधरी मुठभेड़ की पुष्टि की है।
27 फरवरी को हुआ था अरबाज का एनकाउंटर
बता दें कि पिछले सोमवार को उमेश पाल और गनर संदीप हत्याकांड में यूपी पुलिस ने 27 फरवरी को आरोपी अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर किया था। उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा कार का यूज किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। अरबाज की हत्या के बाद अतीक के परिवार में खलबली मच गई थी। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद जिला कोर्ट में एक अर्जी दी है।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में वकील उमेश पाल और उनके गार्ड संदीप कोर्ट में सुनवाई करके लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने हमला करके दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद विधायक राजू पाल की पत्नी और वर्तमान में सपा विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से अपनी सुरक्षा की मांग की थी।