---विज्ञापन---

Umesh Pal Murder Case: अतीक की फरार बहन आयशा सरेंडर की फिराक में; कोर्ट में लगाई अर्जी पर अब 8 मई को सुनवाई

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की फरार बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब 8 मई को अलगी सुनवाई होगी। हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम को अपने घर में पनाह देने पर पुलिस ने आयशा को आरोपी बनाया […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 2, 2023 17:42
Share :
Umesh Pal Murder Case, Atiq Ahmed, Ayesha Noori, Ayesha Noori Surrendering, Prayagraj News

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की फरार बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब 8 मई को अलगी सुनवाई होगी। हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम को अपने घर में पनाह देने पर पुलिस ने आयशा को आरोपी बनाया है। उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

अब आठ मार्च को होगी सुनवाई

जानकारी के मुताबिक आयशा नूरी की ओर से कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली गई थी। मंगलवार को इस अर्जी पर सुनवाई संभावित थी, लेकिन सुनवाई टल गई है। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अगली सुनवाई अब 8 मई को होगी। उधर प्रयागराज पुलिस और जांच एजेंसियां फरार आयशा की तलाश में जुटी हैं। बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है।

---विज्ञापन---

गुड्डू मुस्लिम को घर में दी थी पनाह

बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के दौरान गुड्डू मुस्लिम ने बम बरसाए थे। इस बमबाजी में उमेश पाल के दो सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया था कि गुड्डू मुस्लिम वारदात के बाद मेरठ स्थित आयशा नूरी और उसके पति डॉ. अखलाक के घर में काफी देर तक रुका था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पहली बार साबरमती से अतीक के साथ आई थी आयशा

जब पहली बार माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था तो काफिले पर निगरानी के लिए आयशा नूरी अपनी कार से पुलिस के काफिले के साथ साथ आई थी। उस दौरान उसने मीडिया से कहा था कि भाई अतीक की जान को खतरा है। कोर्ट का फैसला कुछ भी हो, बस भाई की जान बच जाए।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: May 02, 2023 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें