नोएडा: नोएडा सेक्टर-63 में होली पर रंग लगाने को लेकर कुछ युवकों में आपस में झगड़ा हो गया। एक ने अपने भाई के साथ मिलकर दूसरे का पैर तोड़ दिया। अब शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल अस्पताल में भर्ती है।
रंग लगाने पर हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्य सक्सेना नोएडा सेक्टर-63 में एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर में काम करता है। 7 मार्च को होली पर ऑफिस की तरफ से पार्टी थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान ऐश्वर्य सक्सेना की अमन नौटियाल और उसके भाई आकाश नौटियाल से रंग लगाने को लेकर झगड़ा हो गया। उस समय तो लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया।
लोहे की रॉड और डंटों से हमला बोला
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की सुबह जब ऐश्वर्य घर जा रहा था। तड़के करीब 4 बजे अमन और आकाश ने उके साथ मारपीट की। दोनों ने लोहे की रॉड और डंडों से उसकी पिटाई कर दी। नोएडा सेक्टर 63 थाना पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच में जुटी है।