---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पत्नी के जुल्म से परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में सीएम योगी आदित्यनाथ से की खास मांग

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक युवक ने पत्नी और उसके घरवालों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व में उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा। इस नोट में युवक ने शादी के बाद से अब तक अपनी पत्नी और उसके घरवालों के कारनामों को बयां किया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 19, 2025 18:40
priyanka and mohit tyagi
priyanka and mohit tyagi

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक युवक ने पत्नी के जुल्मों से तंग आकर सुसाइड कर लिया है। युवक ने जहर खाकर सुसाइड किया है। इस मामले में मृतक के भाई ने सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा- मेरी अस्थियां गंगा में तब प्रवाहित करना…जब मेरी पत्नी और उसके परिवार को सजा मिल जाए।

पुलिस ने नहीं की सुनवाई

---विज्ञापन---

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बड़े राहुल त्यागी ने बताया कि वह परिवार के साथ कृष्णापुरी में रहते हैं। उनके छोटे भाई मोहित त्यागी की 10 दिसंबर 2020 में संभल की प्रियंका त्यागी से दूसरी शादी हुई है। इस शादी के बाद प्रियंका ने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि प्रियंका शादी के बाद से ही उसे और परिवार को परेशान करने लगी। प्रियंका ने मोहित के बेटे को भी मारने का भी प्रयास किया, लेकिन वह बच गया। इस बीच प्रियंका घर से पैसे चोरी करने लगी। वह घर से 12 से 15 लाख रुपये कीमत का सोना और लॉकर में रखा सारा कैश लेकर अपने भाई के साथ चली गई। राहुल का आरोप है कि इसके बाद प्रियंका, उसका भाई और मामा पूरे परिवार को दहेज के केस में फंसाने की धमकी देने लगे। 10 नवंबर 2024 को उन्होंने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

15 अप्रैल को मोहित ने दी जान

---विज्ञापन---

राहुल का कहना है कि 15 अप्रैल को संभल के एचोडा थाना से एक पुलिसकर्मी का फोन मोहित के पास आया था। पुलिसकर्मी ने बताया कि आपकी पत्नी ने लिखित में शिकायत दी है। इस सूचना से मोहित तनाव में आ गया और सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। राहुल ने बताया कि मोहित नोएडा स्थित एक आईटी कंपनी में इंजीनियर था। इस मामले में मोदीनगर पुलिस ने राहुल की शिकायत पर पत्नी प्रियंका त्यागी, प्रियंका के भाई पुनीत त्यागी, भाभी नीतू त्यागी, मामा अनिल त्यागी और विशेष त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

घरवालों से आखिरी इच्छा की जाहिर

मोहित ने सुसाइड नोट में लिखा कि जब तक प्रियंका और उसका साथ देने वाले सभी गुनहगारों को कड़ी सजा नहीं हो जाती तब तक मेरी अस्थियों को गंगा में विसर्जित नहीं करना ये मेरी मेरे घरवालों से आखिरी इच्छा है।महिला आयोग , पुलिस प्रशासन, योगी आदित्य नाथ जी जो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री है और हमारे देश की न्याय पालिका से हाथ जोड़ कर मेरी आखिरी इच्छा है किसी भी दोषी को बख्शा ना जाये, तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी।।

मुख्यमंत्री योगी से किया अनुरोध

उन्होंने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आपसे एक अनुरोध और है आज हमारे समाज में जिस तरह से लड़की और लड़की के घरवालों ने लड़कों को परेशान करके झूठे मुकदमे में फंसाने का बिजनेस बना लिया है। कोई ऐसा कानून भी आपको पास करना चाहिए जिसमें ऐसी लड़की और उसको घरवालों को कड़ी सजा हो जिससे ऐसी साजिश करने वाली लड़की और उसके घरवाले ऐसा करने से पहले एक बार जरूर सोचें।

First published on: Apr 19, 2025 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें