---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में जाम होगा खत्म, डेढ़ लाख लोगों को मिलेगी राहत

Uttar Pradesh Ghaziabad News : गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलने वाली है। जीडीए ने इसका प्लान तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राज नगर एक्सटेंशन की 'हम-तुम' रोड समेत चार सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 26, 2025 18:15
GDA
GDA

Uttar Pradesh Ghaziabad News (जुनेद अख्तर) : गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन से ट्रैफिक जाम को खत्म करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जीडीए 50 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में ‘हम-तुम’ रोड समेत चार सड़कें नए सिरे से बनाएगा। इसके लिए सर्वे हो चुका है। अब आगे की प्रक्रिया चल रही है। जीडीए का दावा है कि इन सड़कों के बनने के बाद इस रूट पर लगने वाला जाम काफी हद तक खत्म हो जाएगा।

63 सोसायटियों को होगा फायदा

---विज्ञापन---

राजनगर एक्सटेंशन में 63 से अधिक सोसायटियां हैं, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक आबादी रहती है। इस क्षेत्र में एक मुख्य मार्ग है, जो जीटी रोड होते हुए एलिवेटेड से दिल्ली-मेरठ रोड को जोड़ता है। इस मार्ग पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव रहता है। इस मार्ग से गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से हिंडन एयरफोर्स और एलिवेटेड रोड के जरिये दिल्ली नोएडा आने जाने वाले वाहन गुजरते हैं। सुबह और शाम के समय इस मार्ग पर सबसे अधिक जाम रहता है। मुख्य रूप से जाम की समस्या रिवर हाइट्स गोलचक्कर, अवध पैलेस और वीवीआईपी के पास रहती है।

इस मार्ग पर जाम की समस्या

---विज्ञापन---

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने ‘हम-तुम’ रोड समेत अन्य चार मार्गों को तैयार करने के निर्देश दिए। इसे लेकर जीडीए ने सर्वे भी किया, जो पूरा हो चुका है। वहीं, ये सड़कें बनने से वाहन चालकों को मुख्य मार्ग की जगह कई अन्य वैकल्पिक मार्ग भी मिल सकेंगे, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा और लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन, ग्राम सिकरोड, नूरनगर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा, जिससे क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। क्षेत्र का सर्वे करने के बाद चार सड़कों को चिह्नित किया गया है, जिनका निर्माण होगा। इन पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सफर आसान होगा

चार मार्गों के निर्माण होने से राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। फिर वाहन एलिवेटेड रोड से उतरकर अन्य मार्गों का इस्तेमाल करते हुए मेरठ रोड तक पहुंच सकेंगे। ऐसे में मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या कम हो जाएगी। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन के आसपास स्थित गांवों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा तीन सड़कें और बनाने की भी योजना है। इसमें मुख्य रूप से आउटर रिंग रोड, मॉर्डन स्कूल रोड, एनपीआर के रुके हुए काम को पूरा करवाने की दिशा में काम चल रहा है।
यह सड़कें विकल्प बनेंगी

क्या श्रेयस अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस हासिल करने में सफल रहेंगे?

View Results

सीवर और नाली भी बनेंगी

मेरठ रोड से आउटर रिंग रोड तक 24 मीटर चौड़ी हम तुम रोड बनेगी। ऐसे में दिल्ली-मेरठ रोड से वाहन राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य सड़क की जगह इस मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस मार्ग की लंबाई 2,700 मीटर होगी। सड़क के साथ ही सीवर और नाली भी बनेंगी। इसकी लागत 26.42 करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा सिकरोड गांव के पीछे 900 मीटर जमीन को लेकर निर्माण कार्य रुका था, लेकिन अब जमीन मिलने से 900 मीटर लंबी सड़क का काम हो सकेगा।

निर्माण होने से लोगों को मिलेगी राहत

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स का कहना है कि 45 मीटर चौड़ी सड़क के साथ सीवर और ड्रेनेज का कार्य भी होगा। इस प्रोजेक्ट पर 19.76 करोड़ की लागत आएगी। दो अन्य 18 मीटर चौड़ी सड़कें भी बनाई जाएंगी, जिनमें से एक रोड बंधा रोड से नूर नगर गांव को जोड़ेगी। इसकी लंबाई 930 मीटर होगी, जिस पर 2.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 18 मीटर चौड़ी दूसरी रोड रिवर हाइट्स हाई-राइज कॉम्प्लेक्स के पीछे से जोड़ी जाएगी। इसका निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी।

 



 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 26, 2025 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें