---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे पर टोल होगा महंगा, बढ़ेंगे इतने रुपये

Uttar Pradesh Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर पर सफर महंगा होने वाला है। अब लोगों को इन सड़कों पर सफर करने के लिए ज्यादा टोल चुकाना होगा। बताया जा रहा है कि 31 मार्च रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो जाएंगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 26, 2025 19:09
expressway
expressway

Uttar Pradesh Ghaziabad News (जुनेद अख्तर) : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर सफर महंगा होने वाला है। 31 मार्च के बाद इस रूट पर आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ तक एक्सप्रेसवे पर कार-जीप के टोल में पांच रुपये और बस-ट्रक के टोल में 20 रुपये का इजाफा हुआ है। 31 मार्च रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू हो जाएंगी।

जानिए किस वाहन पर कितना लगेगा टोल

---विज्ञापन---

NHAI (National Highways Authority of India) ने टोल वृद्धि की अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार, माल वाहक सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन की टोल दरों में सबसे अधिक 590 रुपये की वृद्धि की गई। इसके अलावा अन्य श्रेणी के वाहनों की टोल दरें भी बढ़ाई गई हैं। एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर कार और जीप का टोल अब पांच रुपये ज्यादा देना होगा। मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 170 रुपये होगा। अभी 165 रुपये टोल लिया जा रहा है। गाजियाबाद से मेरठ का टोल 75 रुपये होगा। अभी 70 रुपये टोल वसूला जा रहा है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की नई दर

---विज्ञापन---

सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो गया है। हल्के व्यावसायिक वाहन का एक तरफ का मेरठ तक का टोल 275 रुपये हो गया है। इन वाहनों पर दस रुपये बढ़ाए गए हैं। बस और ट्रक की नई टोल दर 580 रुपये की गई है। इन वाहनों से अभी 560 रुपये टोल वसूला जा रहा था। इस तरह बस और ट्रक पर 20 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसी तरह अन्य श्रेणी के वाहनों पर भी टोल बढ़ गया है। इंदिरापुरम से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 115 रुपये हो गया। आने-जाने का टोल 175 देना होगा।

रसूलपुर सिकरोड से मेरठ तक की नई दर 85 रुपये

वहीं लाइट कॉमर्शियल वाहन का एक तरफ का टोल 185 और आने-जाने का 280 रुपये टोल देना होगा। डूंडाहेडा से कार जीप का मेरठ का एक तरफ का टोल 90 और दोनों तरफ का 140 रुपये होगा। डासना से मेरठ का कार और जीप का एक तरफ का टोल 75 और दोनों तरफ का 115 रुपये देना होगा। लाइट कॉमर्शियल वाहन का एक तरफ का टोल 125 और दोनों तरफ का टोल 185 देना होगा। रसूलपुर सिकरोड से मेरठ तक कार-जीप का एक तरफ का टोल 55 और दोनों तरफ का 85 रुपये हो गया है।

क्या श्रेयस अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस हासिल करने में सफल रहेंगे?

View Results

रोज बड़ी संख्या में गुजरते हैं वाहन

गाजियाबाद से एनएच-9, मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे निकल रहे हैं। इनसे रोजाना बड़ी संख्या में वाहन निकलते हैं। एनएच-9 का टोल प्लाजा हापुड़ जनपद के छिजारसी में है। यहां से लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और हापुड़ की तरफ रोजाना गाजियाबाद से वाहन जाते हैं। मेरठ एक्सप्रेसवे से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से वाहन मेरठ और देहरादून के लिए जाते हैं। इसी तरह ईस्टर्न पेरिफेरल से वाहन निकलते हैं।

 



HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 26, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें