Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा के स्कूलों में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार और मारपीट की वारदातों का होना आम हो गया। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-55 स्थित ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल का है। इस स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर पर छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। छात्र के पिता का आरोप है कि टीचर ने पहले उनके बेटे के साथ मारपीट की फिर उसका वीडियो बनाकर स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर भी कर दिया। इस मामले में शनिवार को थाना सेक्टर-24 में टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बच्चे को पढ़ाई को दौरान पीटा
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा सेक्टर-55 स्थित ग्रीन रिबन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ता है। स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके बेटे का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में टीचर अनिल कुमार उनके बेटे की पिटाई करते दिख रहे हैं। टीचर उनके बच्चे को एक प्रश्न को लेकर पीटते दिख रहे हैं। पिता का आरोप है कि आरोपी टीचर अनिल उनके बच्चे के साथ अक्सर मारपीट करता है। पहले भी कई बार आरोपी टीचर उनके बेटे के साथ मारपीट कर चुका है। पिता ने पुलिस को मारपीट का वीडियो भी सौंपा है।
बेटा मानसिक रूप से हुआ बीमार
पिता का आरोप है कि उनका बेटा घटना के बाद से डरा-सहमा हुआ है। वह कमरे से बाहर नहीं निकल रहा है। वह अपने बेटे का उपचार करा रहे हैं। स्कूल मैनेजमेंट और टीचर की वजह से आज उनका बेटा शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार है। अगर उनके बेटे को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार स्कूल मैनेजमेंट और आरोपी टीचर होगा।
एफआईआर में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल का भी नाम
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल का भी नाम दर्ज कराया गया है। वहीं, इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है।