Rahul Gandhi News: (मंजुल निगम, सुल्तानपुर) समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में बुधवार को गवाही दर्ज की गई। एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए छह जनवरी की तारीख तय की है। कोतवाली नगर के घरहा खुर्द गांव निवासी मोहम्मद अनवर ने 2013 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस कोर्ट में दायर किया था। उनका आरोप था कि 24 अक्तूबर 2013 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चुनावी सभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दंगा पीड़ित युवक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क साध रहे हैं।
यह भी पढ़ें:बीकानेर की फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, ट्रेनिंग के दौरान फटा गोला; दो जवान शहीद
अनवर के अनुसार राहुल गांधी के इस बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। अधिवक्ता बृजेश कुमार पांडे के अनुसार बुधवार को शहर के दरियापुर निवासी विशाल बरनवाल की गवाही दर्ज की गई। मामले में अगली सुनवाई छह जनवरी को होगी। इससे पहले मामले में कोतवाली देहात थाने के असवा गांव निवासी राजाराम उपाध्याय की गवाही भी दर्ज की जा चुकी है। लगभग दो साल पहले भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस दर्ज हो चुका है। यह केस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने उत्तराखंड के हरिद्वार में दायर किया था।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की थी टिप्पणी
दरअसल राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरआरएस के खिलाफ टिप्पणी की थी। राहुल ने संघ को 21वीं सदी का कौरव बताते हुए कटाक्ष किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। राहुल ने हरियाणा के अंबाला जिले के एक गांव में कहा था कि 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते थे। ये मामला 9 जनवरी 2023 का था। राहुल ने कहा था कि क्या आप कौरवों के बारे में जानते हैं? इसके बाद राहुल ने कहा था कि आज के कौरव शाखा लगाते हैं। वे लाठी लेकर चलते हैं, उनके साथ 2-3 अरबपति खड़े रहते हैं। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दायर किया गया था।
यह भी पढ़ें:पंजाब में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, ऑटो सवारों ने फेंका ग्रेनेड; इस संगठन ने ली जिम्मेदारी