मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। एक के बाद एक नए खुलासे भी हो रहे हैं। सौरभ का मर्डर करने के बाद साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। दोनों एक दूसरे के प्यार में इस तरह खोए हुए हैं कि उन्हें दुनिया की कोई परवाह ही नहीं है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ को मारने के बाद ट्रिप प्लान किया और हिल स्टेशन पर घूमने निकल गए। हालांकि अब दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं।
पहले मर्डर फिर मनाया हनीमून
साहिल और मुस्कान ने पहले सौरभ का मर्डर किया और फिर निकल पड़े घूमने। इस दौरान पहले उन्होंने शादी की और फिर हनीमू ट्रिप पर निकले, इसके लिए उन्होंने कैब बुक की जिसके ड्राइवर ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया पर मुस्कान और साहिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कसौल का है। दोनों नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं और एक दूसरे के बहुत करीब नजर आ रहे हैं। साहिल और मुस्कान एक दूसरे के गले लगते हैं और किस भी करते हैं।
सौरभ को मारने के बाद कैसे दोनों ने हनीमून ट्रिप पर की मस्ती। सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। pic.twitter.com/1DhatYGZwZ
— Hema Sharma (@HemaSha26393590) March 25, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सौरभ-मुस्कान की बेटी का क्या होगा? किसके साथ रहेगी पीहू
बचपन के दोस्त थे साहिल और मुस्कान
सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला जो बचपन के दोस्त थे ने सौरभ का मर्डर किया। सौरभ जो मर्चेंट नेवी में था अपनी पत्नी और बेटी पीहू से मिलने के लिए लंदन से इंडिया आया था। उसने फरवरी में पहले अपनी बेटी और फिर पत्नी का बर्थडे मनाया। उसे क्या पता था कि जिसका वो बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है वो ही उसके सीने में खंजर उतारेगी। दोनों ने पहले सौरभ का मर्डर किया और फिर शादी की। इसके बाद वो निकल पड़े हनीमून ट्रिप पर जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मुस्कान और साहिल ने कैसे किया था सौरभ का मर्डर
जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मारने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी। पहले नवंबर में उन्होंने उसे मारने का प्लान बनाया जो फेल हो गया था। अब मार्च में वो अपनी प्लानिंग में कामयाब हो गए और 4 मार्च को प्रेमी संग मिलकर पति के सीने में खंजर से उतार उसके प्राण छीन लिए।
यह भी पढ़ें: मुस्कान और सौरभ से जुड़ा एक और वीडियो वायरल, जेल में आरोपियों की खास डिमांड