Sonbhadra Road Accident: यूपी के सोनभद्र में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसा दरनखाड़ा के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि महाकुंभ में स्नान कर श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान बभनी के पास ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए।
ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर में मनचले आशिक ने नाबालिग छात्रा को बीच सड़क पर पहनाई अंगूठी; भाइयों ने किया ये हाल
हादसे में रायपुर निवासी अनिल प्रधान (37), रुक्मणी यादव (58), लक्ष्मी बाई (30) और ठाकुर राम यादव (58) की मौत हो गई। जबकि दिलीप देवी, अभिषेक, हषित, सुरेंद्री देवी, योगी लाल, अहान और रामकुमार घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार एक घायल ने बताया कि सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से स्नान के लिए प्रयागराज आए थे। स्नान करके लौटने के बाद यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ेंः UP में अब हेलमेट को लेकर नया नियम लागू, बच्चों को लेकर हुआ ये ऐलान