---विज्ञापन---

चंदौली रेलवे स्टेशन पर दिखे 5-6 फीट लंबे 4 सांप, बोरे को हिलते देख कांप गए GRP के जवान

Snake Smuglging in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में सांपों की तस्करी का मामला सामने आया है। चंदौली जंक्शन पर 2 बोरों में 4 सांप बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त करके वन विभाग के हवाले कर दिया गया और वन विभाग ने उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 25, 2025 10:26
Share :
Snake Cobra Python
ट्रेनों के जरिए सांपों की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Cobra Python Snake Found in Chandauli: उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले में DDU जंक्शन पर चेकिंग के दौरान 2 बोरे में 4 जहरीले सांप मिले। जब GRP के जवान गश्त कर रहे थे तो उन्होंने प्लेटफार्म पर बोरे रखे देखे, लेकिन उसको हिलता देखकर जवानों के होश उड़ गए। जब उन्होंने बोरे खोलकर देखे तो उनमें से एक में 2 अजगर और दूसरे में 2 जहरीले कोबरा सांप थे।

आनन फानन में जवानों ने वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जवानों ने दरोगा पवन सिंह को बरामद सांप सौंप दिए, जिन्हें वन विभाग की टीम ने नौगढ़ के जंगल में छोड़ दिया। अब पुलिस जंक्शन पर सांपों से भरे बोरे रखने वालों की तलाश में जुटी है। इसके लिए CCTV खंगाले जा रहे हैं। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5/6 पर यह दोनों बोरे रखे हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:लिव इन रिलेशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, युवाओं में इस रिश्ते के तय होने चाहिए नियम

बम और डॉग स्कवाड की मौजूदगी में खोले गए

जीआरपी DDU के प्रभारी निरीक्षक ने कोबरा अजगर बरामद होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि महाकुंभ लगा हुआ है, इसलिए सरकार के आदेश पर प्रदेशभर के रेलवे स्टेशनों पर तलाशी अभियान चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर हर रोज गश्त की जा रही है। पुलिस और GRP के जवान लगातार चेकिंग कर रहे हैं। गुरुवार आधी रात को भी GRP के जवान चंदौली के DDU जंक्शन पर गश्त कर रहे थे। जवानों ने रेलवे स्टेशन का कोना-कोना खंगाला था।

---विज्ञापन---

इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 5-6 पर 2 बोरे रखे मिले। दोनों बोरे लावारिस हालत में पड़े थे। पहले जवानों ने बोरों के मालिक को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच उन्होंने दोनों बोरे हिलते देखे तो उन्हें शक हुआ। दोनों जवानों ने तुरंत पुलिस को बम और डॉग स्कवाड लेकर आने को कहा। दोनों की मौजूदगी में बोरे खोले गए तो सभी के होश उड़ गए। दोनों बोरों के अंदर लंबे-लंबे और मोटे-मोटे सांप थे, जो बोरों से निकलने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:अमेरिकन मेम को कैसे भा गया बिहार का लड़का? बना लाया दुल्हन, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 25, 2025 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें