आज कानपुर में बड़ा हादसा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस पलट गई. हादसे में 5 साल के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 6 बच्चों समेत 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसा इतना भयानक था कि बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया. उसकी मां का पैर कट गया. उनका आईसीयू में इलाज चल रहा. पिता को भी चोटें आईं.
इस हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई. पिता अपनी छोटी बच्ची को गोद में लेकर इधर उधर भाग रहा था और अपने बेटे को ढूंढ़ता रहा. कुछ देर बाद उसे अपने बेटे की सिर कटी लाश मिली. जिसे देखकर वो बदहवास हो गए और जमीन पर गिए गए.
50 फीट दूर तक घिसटती चली गई बस
यात्रियों ने बताया कि अचानक बस में एक जोर का झटका लगा. जिसके बाद बस में चीख पुकार मच गई. बस की स्पीड भी इतनी तेज थी कि बस सड़क पर 50 फीट दूर तक घिसटती चली गई. सड़क पर सन्नाटा होने के कारण यात्री बहुत देर तक बस में ही फंसे रह गए. फिर कुछ राहगीरों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला.
ये हादसा इतना भयावह था कि बस के कई पार्ट्स 100 मीटर दूर तक बिखरे हुए दिखाई दिए. बस के अंदर यात्री सीट के बीच में फंसे हुए थे. जिन्हें बाहर निकालना भी पुलिस के लिए एक चुनौती थी. मौके पर पुलिस ने सीटें काटकर यात्रियों को मुश्किल से बाहर निकाला.
ड्राइवर को आई झपकी और हो गया हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, बस (BR21P9389) नालंदा आरटीओ में साल- 2018 में प्रवीण अग्रवाल के नाम पर रजिस्टर्ड हुई थी. यात्रियों के मुताबिक, ‘रास्ते में ड्राइवर को झपकी आग गई जिसके कारण बस डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर पलट गई. हादसे के बाद हम लोग करीब 15-20 मिनट तक बस के अंदर ही फंसे रहे. ड्राइवर नशे में लग रहा था, क्योंकि बस काफी लहराकर चला रहा था.’
बस में सवार थे यूपी, बिहार और हरियाणा के लोग
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बस में यूपी, बिहार और हरियाणा के यात्री सवार थे.










