मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक नवविवाहित युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। हैरानी की बात यह रही कि जब युवक फंदे पर झूल रहा था, उस समय उसकी पत्नी बेड पर सोती रही। शादी को अभी केवल तीन महीने ही हुए थे लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे। झगड़े की वजह पत्नी की अपने रिश्तेदार से बढ़ती बातचीत बताई जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
शादी के बाद शुरू हुआ विवाद
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहित युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक की शादी तीन माह पहले ही संभल जनपद की रहने वाली एक युवती मोनिका से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। कारण यह था कि मोनिका अपनी बड़ी बहन के देवर विवेक से अक्सर फोन पर बात किया करती थी। यही वजह थी कि घर में रोजाना कहासुनी होती थी और मानसिक तनाव बना रहता था।
रात में हुआ झगड़ा, सुबह मिली फांसी पर लटकी लाश
मृतक युवक की पहचान गुलाबबाड़ी निवासी आनंद सैनी के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता था। उसकी बहन मनीषा के अनुसार, मोनिका की अपने रिश्तेदार विवेक सैनी से बढ़ती नजदीकियों को लेकर आनंद काफी परेशान था। बीती रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। देर रात जब मनीषा पानी पीने के लिए उठी तो खिड़की से देखा कि आनंद फांसी पर झूल रहा था, जबकि उसकी पत्नी मोनिका बेड पर सो रही थी। यह दृश्य देखकर घरवालों के होश उड़ गए।
पुलिस मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम ने की जांच
सूचना मिलते ही कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि घटनास्थल की गहराई से जांच की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और मृतक की पत्नी मोनिका से भी पूछताछ की जा रही है।
मृतक के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक की मां और बहन ने मोनिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मोनिका ने विवेक से नजदीकियां बढ़ाकर आनंद की मानसिक स्थिति को बिगाड़ दिया था। इसी तनाव ने आनंद को आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर किया। पूरे मोहल्ले में इस घटना को लेकर गम और आक्रोश का माहौल है। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब आनंद ने फांसी लगाई, तब मोनिका को इसका पता क्यों नहीं चला? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।