Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश का सियासी मैदान काफी चर्चा में है। बीजेपी में बिखराव की खबरें सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तेवर दिन ब दिन बदलते जा रहे हैं। सीएम योगी की बैठकों को नजरअंदाज करके केशव प्रसाद मौर्य अन्य पार्टियों के नेताओं से मिल रहे हैं। यूपी बीजेपी में मची हलचल का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बीजेपी पर तंज कसने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि केशव प्रसाद मौर्य को सपा में आने का ऑफर मिल रहा है। सपा के प्रवक्ता दीपक रंजन ने इस पर बयान दिया है।
PDA को मजबूत करेगी सपा
दरअसल केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ा समुदाय से आते हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पीडीए फॉर्मूला साधने में लगे हैं। ऐसे में क्या केशव प्रसाद मौर्य के लिए सपा ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं? इसका जवाब देते हुए दीपक रंजन कहते हैं कि बीजेपी के संगठन में क्या चल रहा है ये समझ से परे है। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि बीजेपी में कोल्ड वॉर चल रही है। इनकी आपसी लड़ाई में उत्तर प्रदेश की जनता सफर कर रही है। केशव प्रसाद मौर्य कहते हैं कि सरकार से बड़ा संगठन है। तो वो डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा क्यों नहीं देते हैं?
लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है।
ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है।
---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 26, 2024
मानसून और विंटर ऑफर
दीपक रंजन का कहना है कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। इसमें एक और इंजन फिट हो गया है। कभी उसे यूपी से दिल्ली ढकेल दिया है तो कभी उसे दिल्ली से यूपी ढकेला जाता है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिल्कुल सही मानसून ऑफर दिया। वो दिल्ली से यूपी के चक्कर लगा रहे हैं। अगर आपके पास संख्या बल है तो हमसे बताएं। जिसके लिए ये ऑफर है हो सकता है वो मानसून में तैयारी ना कर पाए। ये ऑफर विंटर में भी जारी रहेगा।
अखिलेश ने किया था ट्वीट
बता दें कि बीजेपी में मची बगावत का विपक्ष भरपूर फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। बीते दिन अखिलेश यादव अक्सर इस पर तंज कसते दिखाई देते हैं। सपा सुप्रीमो ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा था कि डबल इंजन के बीच एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है। ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है।
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar के विरोध के बाद भी एक विधायक की कैसे बची कुर्सी? दो को किया था बर्खास्त