---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पाकिस्तान जाने के सवाल पर क्या बोली सीमा हैदर? मैं भारत की बहू हूं…

सीमा हैदर ने पाकिस्तान लौटने से इनकार करते हुए कहा कि वह भारत में ही रहना चाहती हैं। आतंकी हमले के बाद बदले हालातों में वह भारत सरकार से एक मौका देने की अपील कर रही हैं।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 29, 2025 08:10
Seema Haider
Seema Haider

Seema Haider News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रवैया उन लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है जो पाकिस्तानी भारत में रह रहे हैं। दरअसल भारत सरकार ने पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिया है, ऐसे में अब सभी पाकिस्तानियों की पाक वापसी निश्चित है। इसी बीच सीमा हैदर जो सचिन के प्यार में सरहदें पार कर भारत आई थी चर्चा में छाई हुई है। उसे डर है कि कहीं उसे भी वापस तो नहीं जाना पड़ेगा, ऐसे में वो भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रही है और एक मौका मांग रही है हिंदुस्तान में रहने का। उससे पाकिस्तान जाने के बारे में पूछा तो वो रो पड़ी और बोली मैं वहां नहीं जाना चाहती हूं।

मैं भारत में ही रहना चाहती हूं

पहलगाम आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हर किसी के दिल में पाक के खिलाफ सिर्फ नफरत ही नफरत दिखाई दे रही है। इसी बीच पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सवालों के घेरे में आ गई है। सरकार ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि सभी पाकिस्तानियों को भारत जाना होगा, लेकिन सीमा जाने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि वो मिट जाएगी लेकिन भारत से नहीं जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारत के रुख से पाक पीएम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट

मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी

सीमा हैदर ने बोला कि वो भारत से जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती है। अगर वो यहां से वापस पाकिस्तान जाती है तो उसकी जो जिंदगी खत्म ही हो जाएगी। उसने कहा कि वो एक औरत है एक मां है और भारत की बहू है। ऐसे में उसे एक मौका दिया जाए। उसने साफ तौर पर कहा कि पाक जाने पर उसके साथ उसकी बेटियों की जिंदगी भी खतरे में होगी।

---विज्ञापन---

मुझपर भरोसा करें

सीमा हैदर ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार उस पर एक बार भरोसा करे और उसे यहां रहने दे। उसका कहना है कि पाक जाने पर गुलाम हैदर उसे नहीं छोड़ेगा। उसने बोला कि वो सचिन के प्यार में यहां तक आई है और यहां से अब जाना नहीं चाहती। सीमा का कहना है कि उसके और उसके घरवालों के अलावा आसपास के लोगों के भी फोन ट्रेस किए जा रहे हैं। उसने कहा कि मैं पाकिस्तानियों का नाम सुनना तक पसंद नहीं करती हूं तो वहां जाने के बारे में तो सोच भी नहीं सकती हूं। मैं मर जाऊंगी मिट जाऊंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान, बोले बिना वीजा भारत में घुसी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 29, 2025 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें