---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘एक तीर से दो निशाने’, सीमा हैदर पर काला जादू करने का आरोप, एपी सिंह ने बताई ये साजिश

सीमा हैदर पर 3 मई को हमला करने वाले शख्स की पहचान गुजरात के रहने वाले तेजस झानी के रूप में हुई है। वकील एपी सिंह ने इसे सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि उसने बहाना बनाकर खुद को बचाने की कोशिश की है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 5, 2025 22:49

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के घर में घुसकर एक शख्स ने 3 मई को हमला किया था। इस शख्स को पकड़ लिया गया था और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है। शख्स की पहचान तेजस झानी के तौर पर हुई। वह गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले का रहने वाला है। बताया गया कि वह पहले दिल्ली आया था और फिर रबूपुरा पहुंचा था।

क्या बोले वकील एपी सिंह?

अब वकील एपी सिंह ने इस मामले को लेकर कहा है कि गुजरात से आए एक शख्स ने गैरकानूनी तरीके से घर में घुसकर जिस तरह से हमला किया और जब पकड़ा गया, तो बचने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत उसने ‘काला जादू’ का नाम लिया। वह एक तीर से दो निशाने साध रहा था—वह सीमा हैदर के चरित्र पर दोष लगाना चाहता था और ‘काला जादू’ तथा मानसिक अवस्था की बात कहकर खुद का बचाव भी करना चाहता था। एपी सिंह ने कहा कि यह सोची-समझी साजिश थी।

---विज्ञापन---

रबूपुरा कोतवाली के इंचार्ज सुजीत उपाध्याय ने पीटीआई को बताया, “वह गुजरात का रहने वाला है और उसने गुजरात से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का जनरल कोच टिकट लिया था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वह बस से सीमा हैदर के गांव पहुंचा। उसके मोबाइल फोन में सीमा के स्क्रीनशॉट हैं।”

यह भी पढ़ें : कोटा बंद के दौरान बजरंग दल और पुलिस में झड़प, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सीमा हैदर मई 2023 में पाकिस्तान से भारत आ गई थी। वह नेपाल होते हुए अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई थी। जुलाई में अधिकारियों ने गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके में मीना के साथ रहते हुए पकड़ा था। तब से वह रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही है।

First published on: May 05, 2025 08:17 PM

संबंधित खबरें