पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के घर में घुसकर एक शख्स ने 3 मई को हमला किया था। इस शख्स को पकड़ लिया गया था और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है। शख्स की पहचान तेजस झानी के तौर पर हुई। वह गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले का रहने वाला है। बताया गया कि वह पहले दिल्ली आया था और फिर रबूपुरा पहुंचा था।
क्या बोले वकील एपी सिंह?
अब वकील एपी सिंह ने इस मामले को लेकर कहा है कि गुजरात से आए एक शख्स ने गैरकानूनी तरीके से घर में घुसकर जिस तरह से हमला किया और जब पकड़ा गया, तो बचने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत उसने ‘काला जादू’ का नाम लिया। वह एक तीर से दो निशाने साध रहा था—वह सीमा हैदर के चरित्र पर दोष लगाना चाहता था और ‘काला जादू’ तथा मानसिक अवस्था की बात कहकर खुद का बचाव भी करना चाहता था। एपी सिंह ने कहा कि यह सोची-समझी साजिश थी।
VIDEO | Chandigarh : Here’s what Advocate AP Singh said on arrest of Gujarat man for breaking into Seema Haider’s house:
“A man unlawfully broke into Seema Haider’s house with clear malicious intent. Upon being apprehended by the police, he conveniently began blaming black magic… pic.twitter.com/mUDcJSfW2w— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2025
---विज्ञापन---
रबूपुरा कोतवाली के इंचार्ज सुजीत उपाध्याय ने पीटीआई को बताया, “वह गुजरात का रहने वाला है और उसने गुजरात से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का जनरल कोच टिकट लिया था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वह बस से सीमा हैदर के गांव पहुंचा। उसके मोबाइल फोन में सीमा के स्क्रीनशॉट हैं।”
यह भी पढ़ें : कोटा बंद के दौरान बजरंग दल और पुलिस में झड़प, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सीमा हैदर मई 2023 में पाकिस्तान से भारत आ गई थी। वह नेपाल होते हुए अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई थी। जुलाई में अधिकारियों ने गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके में मीना के साथ रहते हुए पकड़ा था। तब से वह रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही है।