---विज्ञापन---

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: यूपी में बंद रहेंगे स्कूल, ड्राई डे समेत सीएम योगी ने किए कई बड़े ऐलान

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: यूपी सीएम ने कहा 22 जनवरी, 2024 को मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 9, 2024 19:00
Share :
UP CM Yogi Adityanath
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद योगी सरकार भी सख्त।

Ayodhya Ram Mandir Inauguration CM Yogi: राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है। इस खास अवसर पर अयोध्या में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि 22 जनवरी, 2024 को मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जनता की भावना को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ सीएम योगी ने यह भी कहा कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा, जिसके तहत शराब आदि की दुकानें बंद रहेगी। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में होटल, धर्मशालाएं और होम स्टे की व्यवस्था है। टेंट सिटी की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। कुंभ की तर्ज पर अयोध्या में 25-50 एकड़ में एक भव्य टेंट सिटी तैयार कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राम मंद‍िर के ल‍िए जान गंवाई…परिवार को म‍िला प्राण प्रत‍िष्‍ठा का न‍िमंत्रण

3800 से अधिक स्वच्छताकर्मी रहेंगे तैनात

सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी के उपरांत अयोध्या में दुनिया भर से रामभक्तों का आगमन होगा। उनकी सुविधा के लिए पूरे नगर में विभिन्न भाषाओं में साइनेज लगाए जाएं। संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की 6 भाषाओं में साईनेज होगा। इसके अलावा पूरे शहर में 3800 से अधिक स्वच्छताकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि समारोह के दौरान धर्म पथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ जैसे प्रमुख मार्गों अथवा गलियों में धूल न उड़े, गंदगी और कूड़ा न हो।

मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा

अयोध्या दौरे को दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मकर संक्रांति के बाद शुरू होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों के बारे में जानकारी ली। CM योगी ने अधिकारियों को समारोह के दौरान सुरक्षा और बाकी व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का सहयोग करने निर्देश दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों से कहा कि वो एक-दो दिन पहले ही आ जाएं, ताकी उनके रुकने की बेहतर व्यवस्था हो सके।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Jan 09, 2024 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें