उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीएम विशाख जी अय्यर ने 12वीं तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। 14 अगस्त को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। लगातार हो रही बारिश के चलते डीएम ने यह आदेश जारी किया है। लखनऊ में फिर बारिश शुरू हो गई है। देर रात राजधानी में काफी बारिश हुई। पिछले कई कुछ दिनों से शहर में उमस बनी हुई है। लखनऊ के अलावा आगरा, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती और उरई समेत कई जिलों में देर रात बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की समस्याएं हुई। इसके अलावा प्रदेश के 20 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
जलमग्न हुई राजधानी
राजधानी लखनऊ में देर रात करीब 10 बजे तेज बारिश हुई। इससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। शक्तिनगर, कुर्मांचलनगर, सर्वोदयनगर, अर्जुनगंज में शीतला माता मंदिर, एवीएम कालोनी, सरसवां के साईदाता रोड जैसे इलाकों में जलभराव देखने को मिला। आम इलाकों के अलावा विधानभवन में भी पानी भर गया। विधान भवन के गेट नंबर 7 के सामने तक पानी भरा रहा। नरही और हजरतगंज जैसे पॉश इलाके भी जलभराव की चपेट में आ गए।
65 जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी में 14 अगस्त के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी के 75 जिलों में 65 जिलों में आज मध्यम वर्षा होगी। इसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज आदि जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में नए मेट्रो लाइन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जानें क्या होगा रूट?
यहां बिजली गिरने की संभावना
यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसमें कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलन्दशहर, मैनपुरी, इटावा आदि जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के दरोगा का नया वीडियो वायरल, चौखट के बाद अब पूरे घर में घुसा गंगा नदी का पानी