School Girls Crying Case Bageshwar: उत्तराखंड़ के बागेश्वर में स्कूल में पढ़ रही छात्राओं द्वारा अजीब हरकत करने का मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ रही छात्राएं अचानक से चीखने- चिल्लाने लगती है। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं के परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही छात्राओं के माता-पिता स्कूल पहुंचे। तीनों छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छात्रायें अचानक से चीखने लगी
मामला बागेश्वर के एक विद्यालय का है। पढ़ाई के दौरान विद्यालय में तीन छात्रायें अजीबो-गरीब हरकतें करने लगी। छात्राओं की हालत से स्कूल में हडकंप मच गया। जिसके बाद तीनों छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पातल के डॉक्टर ने बताया कि छात्रायें हिस्टीरिया की शिकार है।
इसके साथ डॉक्टर ने बीमार छात्राओं के परिजन को समझाया कि हिस्टीरिया से पीड़ित बच्चों का साहस बढ़ाना चाहिए और ऐसे बच्चों को अकेलापन महसूस नहीं होने देना चाहिए। ऐसे में उन्हे अवसाद की भी समस्या हो सकती है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वो बच्चों को भरपेट भोजन करके ही स्कूल भेजें व स्कूल में हवादार कमरे में ही बच्चों को पढ़ाया जाए।
क्या होता है मास हिस्टीरिया ?
मास हिस्टीरिया एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर या साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम है। साइकेट्रिस्ट के मुताबिक जब कोई व्यक्ति मेंटली या इमोशनली परेशान होता है, तो अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहता है और असामान्य हरकतें करता है।
इसमें एक व्यक्ति को ऐसा करते देख दूसरा, तीसरा और कई लोग असामान्य हरकतें कर सकते हैं। इसमें व्यक्ति अंदर ही अंदर घुट रहा होता है और अपना दर्द किसी को नहीं बता पाता है। वह चाहता है कि लोग उससे बात करें और उसकी समस्याएं पूछें।
किन लोगों में ज्यादा होती है मास हिस्टीरिया की समस्या
मास हिस्टीरिया की समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है, ऐसी महिलायें जो अपनी बात किसी से कह नहीं पाती है। अपनी भावनाओं को समझ नहीं पाती है। या फिर जो अपनी इच्छा और मन की बात को अंदर ही दबा देती हैं। किसी से कुछ कह नहीं पाती हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि ये महिलाओं को ही हो। पुरुषों में भी हिस्टीरिया की समस्या देखी गई है।