उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या करके उसके शव के टुकड़े किए और ड्रम में भरकर सीमेंट पोतकर दफन कर दिए। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने हिमाचल जाकर शादी कर ली और हनीमून मनाया।
लेकिन मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर मुस्कान और साहिल दोनों वारदात अंजाम देकर फरार हो गए थे तो वापस मेरठ आकर मुस्कान अपने घर क्यों गई? उसने अपनी मां के सामने गुनाह क्यों कबूल कर लिया? आखिर ऐसा क्या हुआ था, जो उसने अपनी मां को सौरभ की हत्या करने का राज बता दिया। पूरा मामला उनके सामने खोलकर रख दिया, जबकि वह जानती थी कि राज का खुलासा होते ही वह सलाखों के पीछे होगी? आइए जानते हैं, गुनाह कबूलने की वजह…
आंगन में रखी पोटली में सिमटे सौरभ 9 साल बाद घर लौटे है. सौरभ की लाश की छाती पर मां सिर पीट रही है
---विज्ञापन---कोस रही है उस वक्त को जब #मेरठ के सौरभ को मुस्कान से इश्क हुआ था. बेटे के लिए सब कुछ बर्दाश्त किया. उस बहू को भी जो हमेशा लड़ती-झगड़ती थी. उसी बहू ने सौरभ को मांस के कुछ टुकड़ों… pic.twitter.com/EOVAzEsHtn
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 19, 2025
बेटी की जिद ने तोड़ दिया था मुस्कान को
मुस्कान के परिवार ने पुलिस को बताया कि मुस्कान सौरभ की हत्या करके साहिल के साथ घूमने चली गई थी, जहां उन्होंने शादी की और हनीमून मनाया। 4 मार्च को हत्या की थी और 13 दिन बाद 17 मार्च को मेरठ आई। मेरठ आकर उसने अपनी मां सविता को फोन किया और बेटी के बारे में पूछा। मां ने बेटी से उसकी बात कराई तो बेटी पापा के पास जाने की जिद करने लगी। बेटी की जिद के आगे मुस्कान टूट गई और वह रोने लगी। मां ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने कहा कि घर आकर बताऊंगी।
मां ने उसे घर बुलाया और जब वह आई तो उससे सौरभ के बारे में पूछा। जब मुस्कान घर आई तो बेटी फिर पापा के पास जाने की जिद करने लगी। उसे देखकर मुस्कान रोने लगी। मां-बाप ने रोने का कारण पूछा तो उसने सौरभ की हत्या किए जाने की बात कही। पहले उसने अपने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन जब मां-बाप ने उसे पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया तो उसने अपना गुनाह कबूल की लिया। उसने मां-बाप को सौरभ की हत्या करने के बारे में बताया।
फिर वे दोनों उसे लेकर थाने गए। वहां मुस्कान ने अपना गुनाह कबूल किया। फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साहिल को दबोच लिया। साहिल ने भी वारदात के बारे में पुलिस को बताया। इस तरह बेटी की जिद ने मुस्कान को तोड़ दिया और वह अपना गुनाह खुद कबूल कर गई।