उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल चले गए थे। जहां उन्होंने खूब जश्न मनाया और इस जश्न का एक वीडियो भी सामने आया है। पति सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ हनीमून पर गई थी। दोनों ने शादी भी कर ली थी। शिमला में एक मंदिर में शादी करने के बाद मुस्कान ने कैब ड्राइवर से साहिल शुक्ला का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए केक मंगाया।
उसने कैब ड्राइवर को केक लाने के बाद फोन नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही केक को होटल के रिसेप्शन पर छोड़ने का निर्देश दिया था। वायरल वीडियो में दोनों केक काटते हुए दिखे। मुस्कान ने साहिल को केक खिलाया और इसके बाद दोनों किस करते हुए भी नजर आए। इसके बाद दोनों ने होली भी सेलिब्रेट की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। इससे पहले मुस्कान, सौरभ और उनकी बेटी का डांस करते हुए का एक वीडियो भी नजर आया था।
वीडियो यहाँ है!
शिमला के होटल में साहिल शुक्ला के बर्थडे की वीडियो भी आ गई है।
मुस्कान ने केक मंगाया, काटा और किस किया।
संस्कारी धर्म में महिलाओं को बहुत आज़ादी है, वो पति का क़त्ल करके भी जश्न मना सकती हैँ! pic.twitter.com/lqi1yK3vU6---विज्ञापन---— Rizwan Haider (@ItsRizwanHaider) March 21, 2025
हत्या करके शव के टुकड़े कर ड्रम में भरे
बता दें कि 4 मार्च की रात को सौरभ राजपूत की हत्या हुई। हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की। हत्या करके शव के टुकड़े करके ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए और मुस्कान ने बेटी को मां-बाप के पास छोड़ दिया। वारदात का खुलासा तब हुआ, जब मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा और सामान लोड करते समय ड्रम से दुर्गंध आई। पुलिस को बुलाकर ड्रम को खाली कराया गया तो उसमें सौरभ की लाश के टुकड़े मिले। पूछताछ करने पर सौरभ की मां और बहन ने मुस्कान पर शक जताया। इस बीच मुस्कान को लेकर उसके मां-बाप थाने पहुंच गए, जहां उसने पूरी वारदात के बारे में पुलिस को बताया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
#मेरठ में सौरभ कुमार का कत्ल करने के बाद उसकी बीवी मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड के साथ हनीमून पर गई
शिमला में उसने कैब ड्राइवर से साहिल शुक्ला का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए केक मंगाया. उसने कैब ड्राइवर को केक लाने के बाद फोन न करने की हिदायत दी
साथ ही केक को होटल के रिसेप्शन पर… pic.twitter.com/NSMNyVe9E8
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 21, 2025
मां-बाप के सामने कबूल किया था गुनाह
मुस्कान 4 मार्च को हत्या करके हिमाचल जाने के बाद 17 मार्च को वापस मेरठ आई। 18 मार्च को वह बेटी से मिलने अपने घर पहुंची, लेकिन बेटी पापा के पास जाने की जिद करने लगी। यह देखकर मुस्कान टूट गई और रोने लगी। मां-बाप ने रोने का कारण और पति सौरभ के बारे में पूछा तो उसने बताया कि सौरभ की हत्या हो चुकी है। पहले उसने हत्या के लिए सौरभ के मां-बाप को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन शक होने पर जब उन्होंने मुस्कान को बहलाया तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। पूरा मामला जानने के बाद वे उसे थाने ले गए, जहां पूरा मामला उजागर किया गया।