उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को दूसरी बार जेल से ही कोर्ट में ऑनलाइन पेशी हुई। मुस्कान और साहिल को कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी बैरक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तक ले जाया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज आर्य, जेलर और स्टाफ रूम में पहले से मौजूद थे।
मुस्कान और साहिल को कैमरे के सामने बैठाया गया और जज ने पहले दोनों से उनका नाम पूछा और 28 अप्रैल को अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी। इस पेशी के दौरान मुस्कान ने साहिल से मिलने की कोशिश की। उसने मौका देखकर साहिल को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में भी बता दिया। आइए जानते हैं कैसे और क्या हुआ?
यह भी पढ़ें:मुस्कान की प्रेग्नेंसी का नया सच रिवील, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जानें क्या खुलासा हुआ?
साहिल को ऐसे बताया प्रेग्नेंसी के बारे में?
जेल सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई कि पेशी के दौरान मुस्कान ने साहिल से मिलने की इच्छा जताई। मुस्कान ने अपने कदम साहिल की ओर जाने के लिए बढ़ाए तो जेलर न उसे रोक दिया। मुस्कान ने जेलर से कहा कि उसे 2 मिनट के लिए साहिल से मिलने दिया जाए, लेकिन जेलर ने मना कर दिया। साहिल और मुस्कान पेशी के दौरान भावुक नजर आए। मुस्कान ने इशारे करके साहिल को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को उनकी बैरक में वापस भेज दिया गया।
19 मार्च से जेल में कैद साहिल-मुस्कान?
बता दें कि साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी 19 मार्च से जेल में हैं। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर 4 मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। सौरभ के शव के टुकड़े करके ड्रम में भरकार सीमेंट से सील करके दोनों हिमाचल चले गए थे। वहां से 17 मार्च को लौटे और 18 मार्च को वारदात का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें:होने वाले दामाद संग भागी सास के 5 खुलासे, बताया 8 दिन दोनों कहां रहे?
मुस्कान ने खुद पहले मां-बाप और फिर पुलिस के सामने गुनाह कबूला। 19 मार्च को मुस्कान-साहिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गय। मुस्कान-साहिल की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट ने दोनों को ऑनलाइन पेश करने की इजाजत दी। पहली पेशी 2 अप्रैल को हुई थी और दूसरी पेशी 16 अप्रैल को हुई। अब अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।