उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक और सच सामने आया है। SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि मुस्कान रस्तोगी करीब 4 महीने से अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने की प्लानिंग कर रही थी। वारदात को अंजाम देने का मौका उसे 3-4 मार्च 2025 की रात का मिला, लेकिन उसने प्राथमिक पूछताछ में कबूला कि उसने नवंबर 2024 में भी सौरभ की जान लेने का प्लान बनाया था। उस वक्त साहिल इस बारे में कुछ नहीं जानता था, लेकिन मुस्कान ने बाद में साहिल को इस प्लानिंग के बारे में बताया था और फिर दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या करने का प्लान बनाया।
यह भी पढ़ें:सौरभ, मुस्कान, साहिल केस पर नानी पुष्पा देवी क्या बोलीं? पहला बयान आया सामने
शराब में मिलाकर देनी थी जहरीली दवाई
सौरभ को लंदन में शराब पीने की लत लग गई थी। नवंबर 2024 में जब सौरभ घर आया तो मुस्कान ने उसकी शराब में जहरीली दवाई मिलाने का प्लान बनाया था। उसने इंटरनेट पर ऐसी दवाई सर्च भी की थी, जो शराब में मिलाकर पिलाई जाए तो बॉडी पर उसका साइड इफेक्ट हो और मौत हो जाए, ताकि पुलिस को लगे कि सौरभ की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई। दवाई ऑनलाइन सर्च करने के सुराग मोबाइल की गूगल हिस्ट्री में मिले, लेकिन जिस दिन मुस्कान ने सौरभ को वह दवाई देने का प्लान बनाया, उस दिन सौरभ ने शराब पी ही नहीं। वह दोस्त के साथ नाइट बार में चला गया और सुबह आया।
यह भी पढ़ें:13 पॉइंट में सौरभ, साहिल, मुस्कान केस…पढ़ें 3 से 18 मार्च तक की पूरी कहानी
सौरभ को साहिल-मुस्कान के रिश्ते के पता चला
नवंबर 2024 में ही सौरभ को साहिल और मुस्कान के रिश्ते के बारे में पता चला था। दोनों के बीच लड़ाई हुई थी और लड़ाई की बात परिजनों तक भी पहुंची थी, लेकिन लड़ाई का कारण उन्हें नहीं बताया था। सौरभ ने मुस्कान से तलाक लेने की बात कही थी, लेकिन बाद में वह तलाक लेने से पीछे हट गया। परिवार के समझाने पर उसने तलाक के कागज फाड़े। परिजनों ने मुस्कान-सौरभ की लड़ाई खत्म कराई और फिर वह लंदन चला गया। इसके बाद मुस्कान ने उसे साजिश के तहत फिर भारत बुलाने का प्रयास किया, जिसमें वह कामयाब हुई और इस बार उसने अपनी प्लानिंग को फेल नहीं होने दिया।
यह भी पढ़ें:मुस्कान-साहिल का नया सच जान पुलिस हैरान, दोनों सौरभ के साथ करते थे ये काम