उत्तर प्रदेश की मेरठ जेल में बंद सौरभ राजपूत मर्डर मामले में आरोपी साहिल और मुस्कान की एक और कहानी सामने आई है। दोनों ने जेल प्रबंधन के सामने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जाहिर की थी। इसे अस्वीकार कर दिया गया है। दोनों को अलग-अलग स्थायी बैरक अलॉट कर दी गई हैं। जेल प्रबंधन ने दोनों से पूछा कि तुम लोग क्या काम करना चाहते हो? इस पर दोनों ने अपनी इच्छाएं जाहिर कीं। सूत्रों के मुताबिक जेल प्रबंधन के समक्ष साहिल ने सब्जी उगाने और मुस्कान ने सिलाई करने की इच्छा जाहिर की। मुस्कान ने जेल अधिकारियों को बताया कि वह कपड़े सीखने की ट्रेनिंग लेना चाहती है। जेल प्रशासन ने दोनों की डिमांड स्वीकार कर ली है। मुस्कान को अब दूसरी महिला कैदियों के साथ मिलकर कपड़े सिलने और मरम्मत करने का काम दिया जाएगा।
10 दिन तक हुई विशेष निगरानी
साहिल को जेल प्रशासन ने सब्जी उगाने की अनुमति परिसर में दे दी है। वह पहले से जेल में उगी सब्जियों की देखभाल करेगा। जेल प्रबंधन के अनुसार 1 अप्रैल से जेल में नया कामकाज शुरू होगा। जेल नियमों के अनुसार जब भी कोई नया कैदी आता है तो 10 दिन तक उसकी विशेष निगरानी की जाती है। इसे मुलाहिजा अवधि कहा जाता है। इसके बाद कैदी को स्थायी तौर पर बैरक अलॉट की जाती है। इसी प्रक्रिया के तहत दोनों को अलग-अलग बैरकों में भेजा गया है। जेल प्रबंधन के अनुसार महिला और पुरुष कैदियों को एक साथ नहीं रखा जाता। इसलिए प्रबंधन ने दोनों की साथ रहने की अनुमति को ठुकरा दिया है।
मेरठ #जेल में #साहिल #मुस्कान को सौंपे गए काम#साहिल #सब्जी उगाने का काम करेगा। #मुस्कान को #सिलाई मशीन का काम करेगी
मेरठ जिला जेल में मुस्कान और साहिल को 10 दिन हो चुके हैं।
---विज्ञापन---जेल मैन्युअल के हिसाब से उन्हें शनिवार को काम अलॉट कर दिए गए।
मुस्कान ने जेल सिलाई-कढ़ाई सीखने… pic.twitter.com/vhK9D5HeKo
— UP POLICE NEWS_5 (@UPPolice_News5) March 30, 2025
जेल में साहिल की पिटाई
जेल में साहिल की पिटाई का मामला भी सामने आया है। सौरभ की जिस बर्बर तरीके से हत्या की गई, उसको लेकर कैदियों में गुस्सा दिखा। साथी कैदियों ने साहिल को पीटा, सुरक्षा कर्मियों ने उसे छुड़वाया। गौरतलब है कि सौरभ की हत्या के बाद आरोपी साहिल और मुस्कान ने शव के 15 टुकड़े किए थे। इसके बाद उसे ड्रम में डाला गया था। इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने भी साहिल की पिटाई की थी।
यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में सताएगी गर्मी, इन राज्यों में होगी बारिश; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचला, 2 की हालत नाजुक