मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड से सनसनी मची हुई है। हर अखबार और टीवी की पहली हेडलाइन यही खबर बनी हुई है। हत्याकांड को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कैसे मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसे मारा। कभी कहा जा रहा है कि बॉडी के 15 टुकड़े किए गए तो कभी कहा जा रहा है कि 4 टुकड़े। वहीं अब मेरठ उत्तर प्रदेश के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। उन्होंने बताया कि कैसे उसका मर्डर किया गया और घाव कितने गहरे थे। आइए इस बारे में आप भी जान लीजिए।
कैसे हुई मौत?
एसपी आयुष ने बताया कि सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। डॉक्टर ने बताया कि उसकी छाती में उल्टी तरफ चाकू से 4 गहरे वार किए गए। उन्होंने जो गर्दन काटी थी उसपर इंजरी दिखाई गई हैं। सौरभ की दोनों हथेली काटी गई हैं। पुलिस ने बताया कि उसकी मृत्यु का कारण एंटी मार्टम इंजरी है। इस वजह से उन्हें शॉकिंग ब्रेन हेमरेज हुआ और वही उनकी मौत का कारण बना।
यह भी पढ़ें:मुस्कान-साहिल के ‘हनीमून ट्रिप’ का वीडियो वायरल, सौरभ की जान लेने की ऐसे मनाई खुशी
12 दिन से पड़ी थी बॉडी
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सौरभ की बॉडी 12 से पड़ी थी। उसके सारे दांत हिल रहे थे और टुकड़ों में बॉडी होने से पता साफ है कि हत्या बहुत ही निर्मम तरीके से की गई थी। सौरभ की बॉडी खराब हो गई थी क्योंकि उसके कपड़े सीमेंट से सूख गए थे।
Meerut, Uttar Pradesh: SP Ayush Vikram Singh provided updates on the Saurabh murder case, says, “The post-mortem report has been received. As per doctors, three stab wounds were found below the left chest nipple, inflicted with a knife. Injuries were also observed on the neck and… pic.twitter.com/ID1PtY20of
— IANS (@ians_india) March 21, 2025
बैकग्राउंड की होगी जांच
एसपी आयुष ने बताया कि अभी तक जो भी एंगल सामने आए हैं वो बता दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जरूरी एविडेंस भी रख लिए गए हैं। अब सौरभ राजपूत, मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला तीनों के बैक ग्राउंड की भी जांच की जाएगी। साथ ही ये भी पता लगाया जाएगा कि सौरभ लंदन गया था या नहीं। पुलिस ने बताया कि सभी तथ्यों की जानकारी की जाएगी और उनके फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभी तक हत्या का कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: सौरभ राजपूत और साहिल में क्या अंतर? एक ‘मुस्कान’ के लिए कैसे उजड़े दो परिवार