---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुस्कान-साहिल के 2 नए खुलासे, जानें आरोपियों ने सौरभ को लेकर क्या बताया?

मेरठ के सौरभ राजपूत केस में 2 बड़े खुलासे सामने आए हैं। मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शरीर के टुकड़े करने की वजह बताई है। पुलिस से पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने सौरभ का सिर और कलाई क्यों काटी थी?

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 26, 2025 14:39
Saurabh Rajput

मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वहीं पुलिस की जांच में अब एक नया खुलासा हुआ है। मेरठ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल और मुस्कान ने पूछताछ में बताया कि इन दोनों ने सौरभ का गला रेतकर सिर को धड़ से अलग इसलिए किया ताकि सिर अलग हो जाएगा तो बॉडी की पहचान नहीं हो पाएगी।

साथ ही इन दोनों ने हाथों की कलाई इसलिए काटी ताकि पहचान करने के लिए अगर पुलिस कोशिश करे तो फिंगर प्रिंट से पहचान न कर पाए। मेरठ पुलिस इस खुलासे को जानकर हैरान है कि कोई शख्स इतना सोच-समझकर इस खौफनाक वारदात को कैसे अंजाम दे सकता है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जिंदा पत्नी का श्राद्ध करने के बाद बोला पति, प्रेमी संग भागी वो-मेरे लिए मर गई

जांच में हुए कई खुलासे

बता दें कि सौरभ मर्डर केस में पुलिस को कई सबूत मिले हैं। फोरेंसिक टीम को चादर और तकिए पर खून के निशान मिले हैं। साथ ही बाथरूम की टाइल्स और नल पर भी खून के छींटें मिले। यही नहीं, सौरभ और मुस्कान के कमरे में एक सूटकेस भी मौजूद था, जिसमें इन्होंने शव को डालने की कोशिश की थी। हालांकि सौरभ की लाश सूटकेस में नहीं आ सकी, जिसके बाद दोनों ने लाश के टुकड़े किए और इसे सीमेंट में घोलकर ड्रम में भर दिया।

---विज्ञापन---

जांच में जुटी टीम

बता दें कि मेरठ के जिस घर में सौरभ का कत्ल हुआ यानी हत्या वाले कमरे से लेकर जिस बेड पर उसकी हत्या की गई, जिस बाथरूम में बॉडी के पार्ट्स किए गए, जहां पर ड्रम मिला था, उस पूरे क्राइम सीन से फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है। जांच के नमूनों को FSL लैब में भेजा गया है। इन सबूतों में बेड की चादर, बेड पर मिला मिक्सी जार, बाथरूम में मिले खून के निशान, मुस्कान का हैंडबैग, सूटकेस, कपड़े और कागजात शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सौरभ के घर से हाथ लगे बड़े सबूत, 22 दिन बाद फॉरेंसिक टीम ने खंगाला मुस्कान का घर

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 26, 2025 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें