Uttar Pradesh News: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड का ट्रायल शनिवार से शुरू हो गया है। जिला जज संजीव पांडेय की कोर्ट में केस का ट्रायल शुरू हुआ है। इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेल से ही कोर्ट रूम में पेश किया गया था। इस दौरान जब सौरभ के भाई की नजर दोनों पर पड़ी तो वो रो दिया।
कोर्ट रूम में रोने लगा सौरभ का भाई
संजीव पांडेय की कोर्ट में मृतक सौरभ राजपूत के बड़े भाई राहुल उर्फ बबलू ने गवाही दी। जज के सामने मुस्कान और साहिल को वीसी के ज़रिए कोर्ट में पेश किया गया। जज ने जब बबलू से पूछा कि इन दोनों को पहचानते हो तो गवाही देते हुए बबलू ने कहा कि हां इन दोनों ने ही मेरे भाई सौरभ को जान से मारा है। ये मेरी भाभी मुस्कान और ये इसका प्रेमी साहिल है। इसके बाद बबलू फफक-फफक कर रोने लगा। वहां मौजूद उसके वकील ने उसे ढाढ़स बंधाया और पानी पिलाया। इस तरह डायस पर खड़े होकर वादी राहुल उर्फ बबलू ने आधे घंटे तक गवाही दी।
जज को बताया घटनाक्रम
बबलू ने 3 मार्च से लेकर 19 मार्च तक 15 दिनों का पूरा घटनाक्रम जज को बताया। इस मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता केके चौबे ने कहा है कि इस जघन्य हत्याकांड के दोनों दोषियों के लिए वो अधिकतम सजा दिलाने की भरसक कोशिश करेंगे।
7 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
इस मामले में अभी तक के जो तथ्यों को जुटाया गया है वो वादी के बयान से मेल खाते हैं। फिलहाल इस प्रकरण की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी और वादी के बयानों पर बहस होगी। इस दौरान कोर्ट रूम में मुस्कान साहिल की वकील रेखा जैन भी मौजूद रहीं।
18 मार्च को हुआ था खुलासा
लंदन के एक मॉल में काम करने वाले सौरभ राजपूत इससे पहले मर्चेंट नेवी में काम करते थे। 24 फरवरी को लंदन से मेरठ ब्रह्मपुरी स्थित अपने घर आए सौरभ राजपूत ने 25 फरवरी को अपनी बेटी पीहू का जन्मदिन और 27 फरवरी को अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाया। 3 मार्च की रात सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसके सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर सीमेंट के घोल से नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया। हत्या करने के बाद दोनों 5 मार्च को हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए। 17 मार्च को दोनों मेरठ वापस आ गए। इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा 18 मार्च को हुआ।