---विज्ञापन---

संभल हिंसा में 7 और गिरफ्तार, पिस्टल की मैगजीन लूटने वाला उपद्रवी भी दबोचा

UP News: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 और लोगों को अरेस्ट किया है। इसके साथ ही मैगजीन लूटने वाला दंगाई को भी पुलिस ने आज कोर्ट पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 24, 2024 17:46
Share :
Sambhal Violence Latest Update
Sambhal Violence Latest Update

Sambhal Violence Latest Update: संभल हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आज 7 और दंगाइयों को अरेस्ट किया है। इसके साथ पुलिस ने अब तक 3 महिलाओं समेत कुल 48 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। इसके साथ ही पुलिस ने मैगजीन लूटने वाले दंगाई को भी अरेस्ट किया है। बता दें कि 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।

पिस्टल लूटने वाले आरोपी का नाम आकिब पुत्र मारूफ है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आकिब संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला दीप सराय की न्यारियों वाली मस्जिद का रहने वाला है।

---विज्ञापन---

सांसद के मोहल्ले का रहने वाला है आरोपी

बता दें कि 24 नवंबर को सदर कोतवाली की शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में हिंसा हुई थी। उसके बाद थाना नखासा क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तिराहा में पथराव हुआ था। यह क्षेत्र सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क का गढ़ है। बता दें कि पिस्टल लूटने का आरोपी सपा सांसद के मोहल्ले का रहने वाला है। हिंसा मामले में 2750 अज्ञात लोगों पर हिंसा मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर रही है।

ये भी पढ़ेंः ‘शाह होश में आओ…’, गृह मंत्री के बयान के विरोध में सड़क पर उतरी BSP, आकाश आनंद बोले- पश्चाताप करना पड़ेगा

---विज्ञापन---

मामले में एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया 24 नवंबर को शाही संभल मस्जिद में हिंसा हुई थी। तीन महिलाओं समेत 48 लोगों को अब तक जेल भेजा जा चुका है। एसआई फैसल शाह के पिस्टल की मैगजीन लूटने वाले आरोपी आकिब को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः ‘बाबा साहेब के सपनों पर BJP ने काम किया, कांग्रेस सिर्फ…’, CM योगी का विपक्ष पर हमला

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 24, 2024 05:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें