संभल हिंसा को लेकर एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पुलिस ने संभल हिंसा में पूछताछ के लिए मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को नोटिस भेजा है। इस मामले पर पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, मगर यह पहली बार है जब शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर से पूछताछ की जाएगी। इसी कड़ी में पुलिस ने जफल अली को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर कोतवाली में होगी पूछताछ
24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुए। गोलीबारी और आगजनी की डराने वाली तस्वीरें सामने आई थीं। पुलिस तभी से मामले की जांच कर रही है। वहीं अब मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को कोतवाली में पेश होने के लिए कहा गया था। सदर कोतवाली में जफर अली से पूछताछ होगी।
यह भी पढ़ें- फुटबॉल खिलाड़ियों की कैसे गई जान? चंदौली में रेलवे ट्रैक पर मिले दोनों के शव और बाइक
Uttar Pradesh: Jama Masjid Sadar Chief & Shahi Mosque Committee Chief, Zafar Ali has been summoned to Sambhal Kotwali for questioning: ASP Sambhal Shrish Chandra
---विज्ञापन---This comes in wake of the incident of violence in Sambhal
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2025
CO अनुज चौधरी का बयान दर्ज
बता दें कि संभल हिंसा की अभी मजिस्ट्रियल जांच चल रही है। इसी कड़ी में संभल के CO अनुज चौधरी का भी बयान दर्ज हो चुका है। इसके अलावा संभल की SDM वंदना मिश्रा, संभल कोतवाली प्रभारी और थाना प्रभारी का भी बयान दर्ज किया जाएगा। जांच में अभी अधिकारियों समेत सभी जरूरी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद जांच की रिपोर्ट पेश की जाएगी।
कई महीनों से विवादों में है संभल
हिंसा के बाद से ही संभल लगातार चर्चा में है। संभल के संवेदनशील इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बीते दिनों होली को लेकर भी संभल में विवाद छिड़ गया था। साथ ही शाही मस्जिद की रंगाई-पुताई पर भी सवाल खड़े होने लगे थे। 31 मार्च को पूरे देश में ईद मनाई जाएगी। इस दौरान भी सभी की नजरें संभल पर ही रहेंगी।
यह भी पढ़ें- साहिल और मुस्कान का रिमांड लेगी पुलिस, सौरभ मर्डर मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे?