समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस-कांफ्रेंस में बोलते हुए कहा कि नेपाल में जो हालात हैं, वह भारत में भी हो सकते हैं. अखिलेश यादव ने एक बार फिर से वोट चोरी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि नेपाल जैसी स्थिति भारत में भी पैदा हो सकती है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया है. इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे. अखिलेश यादव भी सिख पगड़ी बांधे दिखाई दिए. इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने एक पंजाबी गीत भी लॉन्च किया. कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारत में नेपाल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.
अखिलेश यादव ने सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोस में जो जनता करती दिख रही है, हो सकता है कि वह यहां भी करती दिखाई दे। उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या में हुए चुनाव के दौरान बाहर से लोग आए थे, वोटों की चोरी हुई. अगर ये चलता रहा तो देश में भी नेपाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हमारे पड़ोसी देशों और हमारी सीमाओं पर शांति बनी रहे। जैसा कि हम देख चुके हैं, भारत सरकार अपनी विदेश नीति में कई बार असफल रही है. उनकी आंतरिक राजनीति में क्या हुआ, इस बारे में कई कहानियां सामने आती रहती हैं और सोशल मीडिया के जमाने में तो कोई सीमाएं ही नहीं हैं. हम सिर्फ एक नजरिए से देखकर कोई फैसला नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: सुशीला कार्की ही नेपाल के अंतरिम PM के लिए पहली पसंद क्यों? तीन प्वाइंट में समझें Gen Z की राय
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ अपहरण ही नहीं, बल्कि डिजिटल गिरफ्तारियां भी बड़े पैमाने पर बढ़ी हैं. डिजिटल गिरफ्तारियों में यूपी अपराधों में नंबर वन पर है. महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और यूपी सबसे आगे है.